Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोना-चांदी के रेट आई गिरावट, जानें देश के टॉप शहरों में आज का भाव

Shilpi Narayan
14 Dec 2025 2:31 PM IST
सोना-चांदी के रेट आई गिरावट, जानें देश के टॉप शहरों में आज का भाव
x

नई दिल्ली। सोने की कीमत में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली। इस दौरान सोने का भाव कई दफा बढ़ा, जिससे शुरुआती निवेशकों को भले ही फायदा पहुंचा, लेकिन रिटेल निवेशक दबाव में रहे। वहीं कल बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिससे थोड़ी राहत मिली।

MCX पर सोने की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4338.40 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी 0.12 परसेंट फिसलकर 192,615 पर बंद हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना कारोबार खत्म होने तक 133,622 रुपये पर स्थिर होकर बंद हुआ।

देश के टॉप शहरों में आज का रेट

हालांकि आज राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 13,407 रुपये है। वहीं 22 और 18 कैरेट की कीमत क्रमश: 12,290 और 10,058 रुपये प्रति ग्राम है।

मुंबई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 133,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 122,750 रुपये पर बनी हुई है।

चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत कल के ही रेट पर बरकरार है। आज चेन्नई में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 123,700 रुपये है। जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत आज 134,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह, 18 कैरेट सोने की कीमत आज 103,300 प्रति 10 ग्राम है।

बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 133,910 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 122,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

हैदराबाद में 24K सोने की कीमत 133,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और हैदराबाद में 22K सोने की कीमत 122,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Next Story