Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट! वायदा बाजार में मचा कोहराम, चांदी के दाम 67,891 लुढ़का

Shilpi Narayan
30 Jan 2026 6:04 PM IST
सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट! वायदा बाजार में मचा कोहराम,  चांदी के दाम 67,891 लुढ़का
x

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिला रहा है। जहां एक तरफ देश में शादी का सीजन शुरू हो रहा है तो वहीं इस गिरावट से आम लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल, कीमतों में भारी गिरावट के साथ वायदा बाजार में कोहराम मच गया। आज वायदा कारोबार में सोना और चांदी की कीमतों में बीते कई महीनों की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट दर्ज की गई।

चांदी का भाव लुढ़ककर 3.32 लाख पर आया

दरअसल, चांदी के वायदा भाव करीब 17% लुढ़ककर 3.32 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए जबकि सोने की कीमत में लगभग 9% की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। ऊंचे स्तरों पर निवेशकों द्वारा तेज मुनाफावसूली, वैश्विक बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण कीमती धातुओं पर जबरदस्त दबाव देखने को मिला।

67,891 रुपये घट गई चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 67,891 रुपये या 16.97% टूटकर 3,32,002 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह एक दिन में चांदी की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। इससे पहले गुरुवार को चांदी करीब 9% की तेजी के साथ 4,20,048 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी और 3,99,893 रुपये पर बंद हुई थी।

सोना का भाव 15,246 गिरा

इसी तरह, सोने के वायदा भाव में भी तेज बिकवाली देखने को मिली। MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 15,246 रुपये या 9% गिरकर 1,54,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एक दिन पहले गुरुवार को सोना करीब 9% उछलकर 1,80,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था, हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते यह 1,69,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फिसल गया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी बिकलाली

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में भारी बिकवाली देखी गई। कॉमेक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 19.30 डॉलर या 16.87% गिरकर 95.12 डॉलर प्रति औंस के इंट्रा-डे निचले स्तर तक आ गई, जबकि इससे पहले के सत्र में इसने 121.78 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। वहीं कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 392.1 डॉलर या 7.32% टूटकर 4,962.7 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि गुरुवार को इसने 5,626.8 डॉलर प्रति औंस का ऑल-टाइम हाई बनाया था।

Next Story