
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Gold Price: सोना-चांदी...
Gold Price: सोना-चांदी के दामों में तीसरे दिन भी गिरावट जारी, जानें आपके शहर में क्या है ताजा भाव

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा टैरिफ से जुड़ी चिंताओं में नरमी और डॉलर इंडेक्स के दो हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचने के चलते सोने और चांदी की चमक लगातार फीकी पड़ती जा रही है। सोना लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 1,00,470 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मिल रहा है, जो एक दिन पहले 1,00,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा था। शुक्रवार को सोने की कीमत में 1380 रुपये की कमी आई थी, वहीं चांदी भी 1200 रुपये सस्ती हो गई थी। आज 22 कैरेट सोना 92,090 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 18 कैरेट सोना 75,350 रुपये की दर से बिक रहा है।
आपके शहरों में ताजा भाव
बता दें कि आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 92,240 रुपये और 18 कैरेट सोना 75,470 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और आईटी सिटी बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 1,00,470 रुपये तो वहीं 22 कैरेट सोना इन शहरों में 92,090 रुपये की दर से बिक रहा है। 18 कैरेट सोना मुंबई में 75,350 रुपये, चेन्नई में 75,890 रुपये और कोलकाता-बेंगलुरू में 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है।
चांदी के भाव में भी गिरावट
चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी ₹100 गिरकर ₹1,17,900 पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई और कोलकाता में चांदी ₹1,17,900 किलोग्राम है। चेन्नई में चांदी सबसे महंगी ₹1,27,900 बिक रही है।
सोना चांदी के दाम में गिरावट के कारण
सोना चांदी की कीमतें कम होने के पीछे का पहला और बड़ा कारण यह सामने आ रहा है कि अमेरिका ने फिलिपींस और जापान के साथ ट्रेड डील की है। जिससे निवेशकों के बीच तनाव कम हुआ है और उन्हें यह लग रहा है कि आगे भी ऐसे ट्रेड समझौते हो सकते हैं। निवेशकों की नजरें न केवल अमेरिका की हो रही ट्रेड डील्स पर है बल्कि केंद्रीय बैंकों के फैसलों पर भी टिकी है। ऐसा माना जा रहा है कि निवेशक सोना बेचकर अन्य निवेश के विकल्प चुन सकते हैं, इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हो रही है।