
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Gold Price: सस्ता हुआ...
Gold Price: सस्ता हुआ सोना! जानें 24 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव, क्या रहा चांदी का हाल

नई दिल्ली। कुछ दिनों से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सुबह तक 24 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 109511 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत घटकर 127791 रुपये प्रति किलो हो गई।
24 कैरेट गोल्ड क्या रहा रेट
बता दें कि 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना बीते कारोबारी दिन 500 रुपये की गिरावट के साथ कम होकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) के भाव पर आ गया। इसमें पिछले चार दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा लगा।
एमसीएक्स पर क्या रहे दाम
जहां घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में कमी आई है तो वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड-सिल्वर रेट में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक ओर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला 999 शुद्धता का सोना 308 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 1,09,062 रुपये पर आ गया था, तो वहीं कुछ देर बाद ही ये फिर से छलांग लगाते हुए 1,10,330 रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा।
वहीं एमसीएक्स पर सोने की तरह से ही चांदी का हाल दिखा और इसका 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाली सिल्वर ने 1,27,121 रुपये पर कारोबार की शुरु किया और शुरुआती ट्रेड में 1,29,123 तक उछली, लेकिन फिर इसका दाम भी गिरने लगा और ये 328 रुपये की गिरावट लेकर 1,28,510 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई।