Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धड़ाम से गिरा सोना! दिवाली ने निकाला दीवाला,12 साल में आई सबसे बड़ी गिरावट, जानें क्या है वजह

Aryan
22 Oct 2025 4:07 PM IST
धड़ाम से गिरा सोना! दिवाली ने निकाला दीवाला,12 साल में आई सबसे बड़ी गिरावट, जानें क्या है वजह
x
सोने की कीमतें उस स्तर पर पहुंच गई थीं जो कि बाजार में पहले कभी नहीं देखी गईं, ऐसे में व्यापारियों के लिए मुनाफा काटने का यह एक बड़ा प्रलोभन था।

नई दिल्ली। सोना को सबसे अधिक सुरक्षित निवेश माना जाता है। लेकिन इस समय सोने के कीमतों में काफी उठा-पटक का दौर दिख रहा है। रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाइयों को छूने के बाद, अचानक सोने की कीमतों में पिछले 12 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैय। इस तरह की तेज गिरावट कल यानी मंगलवार से शुरू हुई और आज मतलब बुधवार को भी जारी रही। बता दें कि बाजार में अचानक आई गिरावट की वजह निवेशकों द्वारा भारी मुनाफावसूली है। इस साल सोने और चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी, वहीं निवेशक, जो ऊंचे दामों पर बैठे थे, अपना मुनाफा समेटने के लिए बाजार की तरफ दौड़ पड़े, जिससे कीमतों में तेजी से गिरावट आ गयी।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची मुनाफावसूली

जानकारी के अनुसार, गिरावट मुख्य वजह प्रॉफिट-टेकिंग की एक लहर है, जो देखते ही देखते कहर ढा दी। विश्लेषकों के अनुसार मुनाफावसूली का सिलसिला एक बर्फ के गोले की तरह बढ़ता गया। उनके मुताबिक सोने की कीमतें उस स्तर पर पहुंच गई थीं जो कि बाजार में पहले कभी नहीं देखी गईं, ऐसे में व्यापारियों के लिए मुनाफा काटने का यह एक बड़ा प्रलोभन था।

आज सोना 2.9% और टूटकर $4,004.26 प्रति औंस पर आया

आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतों में 6.3% तक की भारी गिरावट आई थी, जो कि पिछले 12 साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। यह सिलसिला थमा नहीं और आज बुधवार को सोना एक समय 2.9% और टूटकर $4,004.26 प्रति औंस पर आ गया। चांदी की हालत तो और भी खराब रही। पिछले सत्र में 7.1% लुढ़कने के बाद, चांदी बुधवार को 2% से ज़्यादा गिरकर $47.6 के आसपास पहुंच गई।


Next Story