
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Gold Rate Today: महीने...
Gold Rate Today: महीने के पहले दिन ही सस्ता हुआ सोना, जानें आज अपने शहर का ताजा भाव

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में तेजी के बीच पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। जुलाई महीने की शुरूआत होते ही सोना चांदी के दाम गिर गए हैं। ये खरीदारों के लिए बहुत अच्छा मौका है। आज 24 कैरेट सोना के रेट 96,050 रुपये /10 ग्राम हो गया है। जो कल 97,410 रुपये थे। वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 88,046 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,038 रुपये हो गई। चांदी के दाम आज 1,05,990 रुपये प्रति किलो हो गई है।
सभी जगह क्या है सोने-चांदी का भाव
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना आज 89440 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,560 रुपये के भाव पर बिक रहा है। चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये के भाव से बिक रहा है। इसी तरह से, मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये पर बिक रहा है।
कोलकाता, जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में 22 कैरेट सोना 89,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 97,560 रुपये का है। जबकि बेंगलुरू और पटना में 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये के भाव पर बिक रहा है।
रोजाना आधार पर तय रेट
सोने और चांदी के दाम में पिछले करीब दस दिनों में लगातार कमी देखने को मिली है। इसके दाम रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं, जिसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार है, जैसे- डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्यों में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल, इंपोर्ट ड्यूटी। इसके अलावा, वैश्विक बाजार में हलचल का भी सोना के ऊपर सीधा असर पड़ता है। अगर ज्यादा अशांति रहती है तो निवेशक शेयर बाजार से दूरी बनाकर सुरक्षित निवेश सोने-चांदी में ही पैसा लगाना पसंद करते हैं।