Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Good News: एयर कंडीशन और टीवी सस्ता होने की संभावना, जीएसटी स्लैब में कटौती किये जाने के बाद से उपभोक्ताओं को है फेस्टिवल सीजन का इंतजार...

Aryan
18 Aug 2025 4:20 PM IST
Good News: एयर कंडीशन और टीवी सस्ता होने की संभावना, जीएसटी स्लैब में कटौती किये जाने के बाद से उपभोक्ताओं को है फेस्टिवल सीजन का इंतजार...
x
उम्मीद है कि फेस्टिवल सीजन में एसी और टीवी की बिक्री अधिक होगी

नई दिल्ली। सरकार अपने प्रस्ताव में वर्तमान जीएसटी स्लैब को घटाने जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर जीएसटी स्लैब को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि फेस्टिवल सीजन में एसी और टीवी की बिक्री अधिक होगी।

मौजूदा जीएसटी स्लैब को 28 प्रतिशत से करके 18 प्रतिशत किया जाएगा

मौजूदा जीएसटी स्लैब को 28 प्रतिशत से करके 18 प्रतिशत किया जाएगा, ऐसे में व्यापारी अपने बिक्री को लेकर संतुष्ट दिख रहे हैं। सरकार के प्रस्तावित जीएसटी स्लैब के तहत विभिन्न मॉडलों के एयर कंडीशनरों की कीमत लगभग 1,500 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक कम होने की उम्मीद है। कीमत में कमी आने की वजह से मांग बढ़ेगी, जिससे व्यापारियों को लाभ होगा।

रेपो रेट में कटौती से भारतीय बाजार को मिलेगी मजबूती

सरकार के रेपो दर में कटौती होने के बाद कीमतों में नरमी आएगी, जिससे भारतीय बाजार को मजबूती मिलेगी। बैंक से कम रेपो रेट में ब्याज मिलने से, लोग अधिक से अधिक सस्ते किस्त पर खरीददारी कर सकते हैं। इससे भारत की अर्थव्यस्था सुदृढ़ होगी।

व्यापारियों ने सरकार के इस कदम को सराहनीय कहा है

जीएसटी संसोधन के तहत 32 इंच से बड़ी टीवी स्क्रीन पर जीएसटी स्लैब को भी मौजूदा स्लैब 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत किया जाएगा। करने से भी बाजार को मदद मिलेगी। व्यापारियों ने सरकार के इस कदम को सराहनीय कहा है, तथा नए जीएसटी स्लैब को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया है। क्योंकि उपभोक्ताओं ने एयर कंडीशन और टीवी इत्यादि को खरीदना कम कर दिया है।


Next Story