Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी! विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे एक और मैच... जानें तारीख और जगह

Anjali Tyagi
29 Dec 2025 4:40 PM IST
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी! विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे एक और मैच... जानें तारीख और जगह
x

नई दिल्ली। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल खबर है कि विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक और मैच खेलने का फैसला लिया है। वह 6 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में रेलवे के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लेंगे। जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा।

घरेलू क्रिकेट में भागीदारी

बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम दो विजय हजारे मैच खेलना अनिवार्य किया था, जिसे कोहली ने पूरा कर लिया था। हालांकि, उन्होंने न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अपनी तैयारी के तहत तीसरा मैच खेलने का विकल्प चुना है।

शानदार फॉर्म

कोहली ने टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, आंध्र के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए। इन पारियों के दौरान, वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। बता दें कि इस मैच के बाद, वह 7 जनवरी तक वडोदरा में भारतीय टीम के शिविर में शामिल हो जाएंगे, जहां 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू हो रही है।

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे कोई मैच

जानकारी के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि रोहित शर्मा ने अपने घरेलू कर्तव्यों को पूरा कर लिया है और अब वह घरेलू क्रिकेट में आगे नहीं खेलेंगे।

Next Story