
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- DELHI में शराब...
DELHI में शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी! मोबाइल ऐप से बुक कर सकेंगे फेवरेट शराब, जानें क्या होगा चार्ज

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी की खबर सामने आई है। दरअसल दिल्लीवाले जल्द ही सरकार की ओर से लांच किए जाने वाले एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अपने पसंदीदा शराब ब्रांडों की प्री-बुकिंग कर सकेंगे। यह नई आबकारी नीति के मसौदे का हिस्सा है। बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग शराब का सेवन करते हैं।
मोबाइल ऐप से प्री-बुकिंग
बता दें कि दिल्ली सरकार एक नया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए ग्राहक अपनी पसंदीदा शराब की ब्रांड को घर बैठे प्री-बुक (Pre-book) कर सकेंगे। वर्तमान प्रस्ताव के अनुसार, एक बार शराब बुक होने के बाद स्टोर मालिक ग्राहक का 1 घंटे (One hour) तक इंतजार करेगा। यदि ग्राहक इस समय सीमा के भीतर अपना ऑर्डर पिकअप करने नहीं आता है, तो दुकानदार उस बोतल को किसी अन्य ग्राहक को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा।
कहां मिलेगी शराब
जानकारी के मुताबिक 'ई-आबकारी दिल्ली' (e-Abkari Delhi) ऐप के माध्यम से ग्राहक नजदीकी दुकानों पर उपलब्ध रियल-टाइम स्टॉक और पसंदीदा ब्रांड की उपलब्धता भी देख सकेंगे। आबकारी विभाग ने 'ई-आबकारी दिल्ली' नाम का ऐप ट्रायल मोड में लॉन्च किया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर पूरी सुविधा नई नीति के नोटिफाई होने के बाद ही लागू होगी।
शिकायत भी कर सकते हैं
इसके अलावा मिलावटी शराब और ओवरचार्जिंग की शिकायतें भी सामने आती थीं। नया ई-आबकारी ऐप इन सभी समस्याओं से निपटने में मदद करेगा। इस ऐप पर शराब की प्रमाणिकता की जानकारी मिलेगी और किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने का विकल्प भी मौजूद रहेगा। अच्छी बात यह है कि ट्रायल के दौरान भी यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और लोग इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।




