Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में इन पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी! सरकार 10 अगस्त को 1.12 करोड़ लाभार्थियों के खाते में करेगा ₹1100 पेंशन राशि का ट्रांसफर

Aryan
9 Aug 2025 5:19 PM IST
बिहार में इन पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी! सरकार 10 अगस्त को 1.12 करोड़ लाभार्थियों के खाते में करेगा ₹1100 पेंशन राशि का ट्रांसफर
x
समूचे राज्य में विशाल स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा

पटना। बिहार सरकार की तरफ से प्रदेश के 1.12 करोड़ पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार आने वाले कल 10 अगस्त को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंर्तगत बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में 1100 रुपये ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही समूचे राज्य में विशाल स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें लाभार्थियों को अधिक से योजना से जोड़ा जाएगा।

पहली किस्त 11 जुलाई को वितरित की गई थी

समाज कल्याण विभाग के मुताबिक यह राशि राज्य के विधवा महिलाओं, वृद्धों एवं दिव्यांगों को दी जाएगी। नीतीश सरकार ने पेंशन की मासिक राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया था। पेंशन की बढ़ी हुई राशि की पहली किस्त 11 जुलाई को वितरित की गई थी, जिसमें 76 लाख से अधिक लोगों ने शिविरों में भाग लिया था।

पंचायत स्तर पर लगभग 500 लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाएगा

इस बार कुल 1,12,18,845 लाभार्थियों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लगभग 1247.34 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस कार्यक्रम को जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक आयोजित किया जाएगा। एक पंचायत में लगभग 500 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली गई है।

प्रमुख 6 पेंशन योजनाओं के नाम

बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत छह प्रकार की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं-

1. वृद्धजन पेंशन योजना - 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब व्यक्तियों के लिए

2. दिव्यांगजन पेंशन योजना - दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सहायता

3. लक्ष्मीबाई पेंशन योजना - महिला सशक्तिकरण हेतु

4. विधवा पेंशन योजना - गरीब विधवाओं के लिए वित्तीय सहायता

5. बिहार दिव्यांगजन पेंशन योजना - राज्य सरकार की विशेष पहल

6. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना - वरिष्ठ नागरिकों के लिए


Next Story