Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दर्शकों के लिए खुशखबरी! रणवीर सिंह की 'धुरंधर' थिएटर के बाद अब OTT पर होगी रिलीज, जानें डेट

Anjali Tyagi
27 Jan 2026 5:30 PM IST
दर्शकों के लिए खुशखबरी! रणवीर सिंह की धुरंधर थिएटर के बाद अब OTT पर होगी रिलीज, जानें डेट
x

मुंबई। रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर'का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। थिएटर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में जानकारी के मुताबिक फिल्म 30 जनवरी, 2026 को ओटीटी पर दस्तक देगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म

'धुरंधर' के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म और इसके आने वाले सीक्वल ('धुरंधर 2') के लिए लगभग 130 करोड़ रुपये की बड़ी डील की है।

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत में लगभग 1000 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1288 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है। ओटीटी पर इसका 'एक्सटेंडेड वर्जन' रिलीज हो सकता है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फुटेज देखने को मिल सकते हैं। यह फिल्म आदित्य धर द्वारा निर्देशित एक जासूसी थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, और आर. माधवन जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

Next Story