Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अलविदा धर्मेंद्र...धर्मेंद्र निधन पर अमित शाह ने कहा-भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

Shilpi Narayan
24 Nov 2025 3:30 PM IST
अलविदा धर्मेंद्र...धर्मेंद्र निधन पर अमित शाह ने कहा-भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
x

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। धर्मेंद्र 89 साल के थे। ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में हुआ। बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी। कई बॉलीवुड सेलेब्स यहां पहुंचे हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता और राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया है।

भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई। धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। अपने अभिनय से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति

निधन का समाचार अत्यंत दुखद

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।

Next Story