Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने किया ऐलान, भारत में AI का बनेगा हब, जानें इसमें कितनी लगेगी लागत

Aryan
14 Oct 2025 2:10 PM IST
गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने किया ऐलान, भारत में AI का बनेगा हब, जानें इसमें कितनी लगेगी लागत
x
कंपनी विशाल डेटा सेंटर और आंध्र प्रदेश में आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस बेस बनाएगी

नई दिल्ली। गूगल ने भारत में आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस हब बनाने का ऐलान किया है। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा हब भारत होगा। गूगल ने आज यानी मंगलवार को कहा कि वो अगले पांच सालों में भारत के अंदर करीब 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इसकी घोषणा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने की। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य के आईटी मंत्री नारा लोकेश भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा

सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि कंपनी विशाल डेटा सेंटर और आंध्र प्रदेश में आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस बेस बनाएगी। उन्होंने कहा कि ये अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा एआई का हब होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगले 5 साल में 15 अरब डॉलर का पूंजी निवेश किया जाएगा। गूगल विशाखापत्तनम में भी1 गीगावॉट का डेटा सेंटर कैंपस बनाएगा।

विशाल डेटा सेंटर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर

थॉमस कुरियन ने आगे कहा कि एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ यहां बड़ा एनर्जी सोर्स और फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क भी उपलब्ध होगा। आंध्र प्रदेश में ये विशाल डेटा सेंटर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी देगा। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के बाहर हमारा सबसे बड़ा एआई हब का निवेश होने वाला है। इसे लेकर नई दिल्ली में आज एक औपचारिक समझौते पर दस्तखत किए गए हैं।

गौरतलब है कि गूगल इस हब का भविष्य में कई गीगावॉट के केंद्र के तौर पर विस्तार कर सकता है।


Next Story