Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Google Gemini ने लॉन्च किया अपना नया AI फिचर, आपका फोन करेगा इंसान की तरह बात, जानें कैसे करेगा काम

Divyanshi
22 May 2025 5:46 PM IST
Google Gemini ने लॉन्च किया अपना नया AI फिचर, आपका फोन करेगा इंसान की तरह बात, जानें कैसे करेगा काम
x
इस फीचर के जरिए आप अपने फोन का कैमरा ऑन करके उसमें दिखने वाले चीजों की जानकारी ले सकते हैं।

नई दिल्ली। गूगल ने मोबाइल फोन के लिए एक नया एआई फीचर लॉन्च किया है। इस कमाल के फीचर की मदद से आपका फोन इंसानों की तरह ही बात करेगा। दरअसल, गूगल ने अपने डेवलपर्स कांफ्रेंस Google I/O 2025 में अपने इस नए फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए आप अपने फोन से कन्वर्सेशन कर सकते हैं। आप अपने फोन का कैमरा ऑन करके उसमें दिखने वाले चीजों की जानकारी ले सकते हैं। गूगल का यह एआई टूल प्ले स्टोर के साथ-साथ एप्पल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है।

क्या है ये नया फीचर?

गूगल का यह फीचर जेमिनी लाइव के नाम से लॉन्च किया गया है। यह कंपनी के बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट एस्ट्रा का हिस्सा है। गूगल इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा था। पिछले साल आयोजित हुए इवेंट में कंपनी ने इस फीचर को शोकेस किया था। गूगल ने एक्स पर बताया कि जेमिनी लाइव फीचर आने वाले हफ्ते में गूगल के कई ऐप्स जैसे कि कैलेंडर, कीप नोट्स, टास्क और मैप्स में भी मिलने लगेगा। आपको बस अपने फोन का कैमरा घुमाना है और जेमिनी आपके लिए कैलेंडर में इन्वाइट जोड़ने से लैकर रास्ता बताने तक का काम करेगा।

जेमिनी लाइव कैसे करें इस्तेमाल?

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में जेमिनी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इस टूल को डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल करें। इसके बाद इसे कुछ जरूरी परमिशन दें, ताकि यह आपसे बात करने के लिए तैयार रहे। फिर जेमिनी ऐप लॉन्च करें और नीचे माइक के बगल में दिए गए आइकन पर टैप करें।

ऐसा करते ही जेमिनी लाइव ओपन हो जाएगा और अब आपका फोन आपसे बात करने के लिए तैयार है। आप फोन के कैमरा का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए कैमरा आइकन पर टैप करें। इसके बाद आपको कैमरे में दिख रहे ऑब्जेक्ट पर प्वाइंट करना होगा। फिर आप स्क्रीन पर टैप करके गूगल जेमिनी से उसके बारे में जानकारी ले कर सकते हैं।

आपको ऐसा लगेगा कि आप अपने फोन से बात कर रहे हैं। यह आपको प्वाइंट किए गए ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा। इस फीचर को यूज करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट होना जरूरी है। यह इंटरनेट पर मौजूद डेटा के आधार पर आपको कैमरा में प्वाइंट किए गए ऑब्जेक्ट की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

Next Story