Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टिकट कट जाने से गोपाल मंडल भड़के, कहा- JDU की गंदी मानसिकता ने कटवाई टिकट, अब लड़ेंगे निर्दलीय से चुनाव...

Aryan
16 Oct 2025 12:16 PM IST
टिकट कट जाने से गोपाल मंडल भड़के, कहा- JDU की गंदी मानसिकता ने कटवाई टिकट, अब लड़ेंगे निर्दलीय से चुनाव...
x
गोपाल मंडल ने कहा कि JDU ने गोपालपुर से उनका पत्ता साफ करके उनको चौंका दिया है

पटना। भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज जिनको गोपाल मंडल के नाम से जाना जाता है। उनका टिकट कटने से बिहार की सियासी पारा चढ़ गया है। JDU ने RJD के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोपालपुर का प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि गोपाल मंडल टिकट को लेकर अपनी तरफ से काफी जोर लगा रहे थे। लेकिन JDU ने गोपालपुर से उनका पत्ता ही साफ करके उनको चौंका दिया है। ऐसे में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

गोपाल मंडल ने कहा

दरअसल, गोपाल मंडल गोपालपुर विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार JDU ने उन्हें टिकट न देकर अलग रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि RJD से आने वाले सभी नेताओं को JDU फटाफट टिकट दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कि उनके आस-पास सवर्ण जाति वाले रहते हैं जो उनके दिमाग को चलाते हैं, अति पिछड़ा वर्ग की कोई औकात ही नहीं है।

कुछ बड़े नेताओं की गंदी मानसिकता की वजह से कटा टिकट

गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की वजह से उनका टिकट कटा गया है। JDU ने ऐसा करके बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि टिकट कट जाने के बाद ही निर्दलीय चुनाव का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि JDU में बड़े नेता की गंदी मानसिकता की वजह से मेरा टिकट कटा है अब हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह आरोप लगाया कि पार्टी के दो-तीन बड़े नेताओं ने मेरा टिकट कटवाया है।


Next Story