Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सरकार ने ALTT ऐप को किया बैन, एकता कपूर की Balaji Telefilms को लगा 900 करोड़ का झटका!

Aryan
25 July 2025 10:00 PM IST
सरकार ने ALTT ऐप को किया बैन, एकता कपूर की Balaji Telefilms को लगा 900 करोड़ का झटका!
x
आजादी का मतलब ये नहीं कि अश्लीलता फैलाओ

मुंबई। सरकार ने उन ओटीटी ऐप पर कैंची चलाई है, जिनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था। उल्लू टीवी, देसीफ्लिक्स से लेकर ऑल्ट बालाजी तक ऐसे तमाम ऐप्स पर सरकार ने बैन लगा दिया है। इन सभी ऐप्स में सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू और लागत वाली कंपनी एकता कपूर की कंपनी ऑल्ट बालाजी है।

ऑल्ट बालाजी की कंपनी बंद होने से नुकसान

ऐप के बंद होने पर एकता कपूर की कंपनी को करीब 900 करोड़ रुपये झटका लगा है।

ओटीटी पर ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म्स का तगड़ा इनवेस्टमेंट

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बालाजी टेलीफिल्म्स ने पिछले साल 795 करोड़ ओटीटी सब्सिडियरी एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट में लगाया था। बालाजी टेलीफिल्म्स ने सिर्फ इनवेस्टमेंट ही नहीं किया, बल्कि इस सब्सिडियरी में 103 करोड़ रुपये का लोन भी दिया था। यानी एकता कपूर ने कुल 898 करोड़ रुपये की लागत लगाई थी।

ऑल्ट कंपनी का मूल्यांकन 1200 करोड़ से अधिक

कंपनी ने अपने इस साल की रिपोर्ट में कहा कि ऑल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट का मूल्यांकन 1209 करोड़ रुपये हो गई थी।

कंपनी में एकता और शोभा कपूर की भागीदारी

इस कंपनी में एकता की हिस्सेदारी 18.16 प्रतिशत है और मां शोभा कपूर की 10.84 प्रतिशत है, जबकि रिलांयस इंडस्ट्री का भी 24.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सरकार ने क्यों किया इन ऐप को बैन

सरकार ने 25 ऐसे ओटीटी ऐप्स पर लगाया है जिनमें अश्लील वीडियो चलाए लोड हो रहे थे। कुछ वीडियोज ऐसे भी थे जिनमें पारिवारिक रिश्तों को खराब करके दिखाया जा रहा था। सरकार ने फरवरी में चेतावनी भी दी थी लेकिन अश्लील कंटेंट चलता ही रहा।

सरकार ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदारी से काम करना होगा। आजादी का मतलब ये नहीं कि अश्लीलता फैलाओ, इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी।


Next Story