
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सुनीता संग तलाक की...
सुनीता संग तलाक की अफवाहों को गोविंदा ने किया खारिज, कहा- वो हमारे घर की जान है...जानें पूरा मामला

मुंबई। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं। दोनों को लेकर ऐसी खबरें आई थीं कि यह जोड़ा अलग होने वाले हैं। लेकिन आखिरकार फिल्मी कलाकार गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा संग अपने तलाक जैसी उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। बता दें कि एक्टर ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ टॉक शो टू मच में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी सुनीता के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
हमारे पूरे घर को संभाला
गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता के बारे में बात करते हुए कहा कि वो हमारे घर की जान है। गोविंदा ने कहा कि वह बिल्कुल एक बच्ची की तरह है। मेरे दोनों बच्चे मेरी पत्नी को एक बच्ची की तरह संभालते हैं। एक्टर ने कहा कि सुनीता एक बच्ची जैसी है, लेकिन उसे जो जिम्मेदारियां सौंपी गईं उसने उसे पूरा किया। उसने हमारे पूरे घर को संभाला क्योंकि वह जैसी अंदर से है वैसी ही बाहर से है। वह बेहद ईमानदार बच्ची है। वो कभी गलत नहीं होती है। लेकिन कभी-कभी वह ऐसी बातें भी कह देती है जो उसे नहीं कहनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मर्दों के साथ प्रॉब्लम है कि वो इस तरह से नहीं सोच सकते। मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि पुरुष घर चलाते हैं, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं।
मैंने उसे और उसके परिवार को बहुत बार किया माफ
गोविंदा ने मुस्कुराते हुए अलग ही अंदाज में कहा कि सुनीता अक्सर मेरी गलतियां बताती हैं। लेकिन उसने भी बहुत सारी गलतियां की हैं। मैंने उसे और उसके पूरे परिवार को बहुत बार माफ किया है। उन्होंने किसी भी लंबे रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर कहा कि, मेरे हिसाब से कभी-कभी हम उन पर बहुत अधिक निर्भर हो जाते हैं। खासकर यदि आपकी मां आपके साथ नहीं होती तब। ऐसे में आप अपनी पत्नी पर अधिक निर्भर हो जाते हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, वह आपको एक मां की तरह डांट लगाने लगती है, मां की तरह समझाती भी है। उन्हें इसका एहसास नहीं होता, लेकिन हम इसे महसूस करते हैं।
गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी बेहद पुरानी है। इस जोड़े ने चुपके से शादी कर ली थी। बेटी टीना आहूजा के जन्म बाद लोगों को इनकी शादी के बारे में पता चला था।