Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गोविंदा पर पत्नी सुनीता ने व्यभिचार, क्रूरता और चीटिंग का लगाया आरोप! वकील ने किया खुलासा, जानें क्या तलाक ले रहे हैं कपल

Shilpi Narayan
23 Aug 2025 1:04 PM IST
गोविंदा पर पत्नी सुनीता ने व्यभिचार, क्रूरता और चीटिंग का लगाया आरोप! वकील ने किया खुलासा, जानें क्या तलाक ले रहे हैं कपल
x
गोविंदा बार-बार सुनवाई से मौजूद नहीं रहे और अदालत द्वारा शेड्यूल किए गए काउंसलिंग सेशन में भी शामिल नहीं हुए

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक लेने की अफवाह एक बार फिर तुल पकड़ रहा है। वहीं समय-समय पर सवाल उठता रहा है कि एक्टर अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं? यह सवाल तब से सबके मन में है जब से यह खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर व्यभिचार, क्रूरता और चीटिंग का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है।

गणेश चतुर्थी पर साथ आएंगे नजर

हालांकि, गोविंदा के वकील ने एक्टर और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहों का सच बता दिया है। गोविंदा के वकील ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कोई केस नहीं, सब सेटल हो रहा है, ये सब लोग पुरानी चीजे उठा के डाल रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नजर आएंगे, आप घर आएंगे।

दिसंबर 2024 में दायर याचिका में किया यह दावा

वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है। जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का हवाला दिया गया था। दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई से मौजूद नहीं रहे और अदालत द्वारा शेड्यूल किए गए काउंसलिंग सेशन में भी शामिल नहीं हुए हैं।

तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं

यह पहली बार नहीं है जब इस बॉलीवुड जोड़े के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं, इस साल फरवरी में कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने लगातार मतभेदों और अलग-अलग लाइफस्टाइल के कारण अलग होने का फैसला किया है, यह भी कहा गया था कि गोविंदा की एक 30 साल की मराठी अभिनेत्री के साथ बढ़ती नजदीकियां कथित तौर पर उनके अलग होने की सबसे बड़ी वजह है।

छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी

हालांकि बाद में एक्टर के वकील का कहना था कि था कि दोनों ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन वे फिर से साथ आ रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने कहा कि मजबूत रिश्ते में हैं और वे हमेशा साथ रहेंगे। लेकिन काफी समय से गोविंदा और सुनीता आहूजा को साथ नहीं देखा गया है।

Next Story