Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम के लिए मुकेश सहनी के नाम पर मुहर, प्रेस कॉन्फ्रेस में की गई अधिकारिक घोषणा

Anjali Tyagi
23 Oct 2025 12:28 PM IST
बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव,  डिप्टी सीएम के लिए मुकेश सहनी के नाम पर मुहर, प्रेस कॉन्फ्रेस में की गई अधिकारिक घोषणा
x

पटना। महागठबंधन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएम पद के फेस के लिए तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर दी है। साथ ही डिप्टी सीएम के फेस के लिए मुकेश सहनी के नाम पर मुहर लगा दी गई है।

यह अधिकारिक घोषणा अशोक गहलोत, VIP प्रमुख मुकेश सहनी, पवन खेड़ा व लेफ्ट के नेताओं के मौजूदगी में की गई है। यह घोषणा अशोक गहलोत द्वारा की गई।

अशोक गहलोत क्या बोले

अशोक गहलोत ने कहा, "देश के जो हालात हैं, उससे चिंतित होना जरूरी है। देश किस दिशा में जा रहा है, कोई नहीं जानता, देश में बेरोजगारी है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है, कि ऐसे वक्त में देश क्या चाहता है, हर बात का ख्याल रखा जाए।

किसान, मजदूर, आम आदमी, छात्र और युवा सभी के लिए हालात वही हैं। जब ऐसा होता है, तो लोग बदलाव चाहते हैं और इस बार बदलाव होगा। जिस तरह से पब्लिक ने रिस्पॉन्स दिया, पूरे देश ने देखा।"

क्या बोले तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम महागठबंधन के लोग सिर्फ़ सरकार बनाना या सीएम बनना नहीं चाहते, बल्कि बिहार बनाना चाहते हैं, इसीलिए हम साथ हैं। मैं महागठबंधन के सभी सदस्यों को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा और साथ मिलकर हम 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जो अभी सत्ता में है।"


Next Story