Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शाहरुख फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! ‘पठान’ के सीक्वल की घोषणा, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

Anjali Tyagi
10 Dec 2025 12:04 PM IST
शाहरुख फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! ‘पठान’ के सीक्वल की घोषणा, जानें कब शुरू होगी शूटिंग
x

मुंबई। शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 'पठान' के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। और अब उसके सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट मिल गई है। दरअसल फिल्म के सीक्वल की घोषणा हो गई है। ये कन्फर्मेशन किसी फिल्मी इवेंट में नहीं, बल्कि दुबई में हुए एक रियल एस्टेट लॉन्च के दौरान हुई, जहां शाहरुख खान खुद मौजूद थे। शाहरुख खान की मौजूदगी में दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान 'पठान 2' के बनने की घोषणा की गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पार्ट-2 की हुई घोषणा

शाहरुख खान दुबई में अपने नाम पर लॉन्च किए जा रहे एक रियल एस्टेट टॉवर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने गए थे। स्टेज पर मौजूद डेवलपर ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, "जिस तरह हर ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल होता है, उसी तरह 'पठान 2' भी आ रही है"। इस घोषणा के वक्त शाहरुख खान भी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन वह मुस्कुराते हुए और सहमति में सिर हिलाते हुए देखे गए, जिससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया।

YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी 'पठान'

बता दें कि यह घोषणा फिल्म निर्माताओं (YRF) की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं थी, लेकिन फिल्म के स्क्रिप्टराइटर अब्बास टायरवाला ने पहले ही पुष्टि की थी कि 'पठान 2' की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और यह YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है और इसे 2027 में रिलीज़ किया जा सकता है। यह वीडियो और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस 'पठान 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं।

चिली में होगी शूटिंग

फिल्म मेकर, एक्टर अंशुमान झा ने बताया कि यशराज फिल्म्स ने चिली सरकार के साथ लोकेशन को लेकर बातचीत की है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की भारत यात्रा के दौरान भी इस सहयोग पर चर्चा हुई थी।

Next Story