Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

GREATER NOIDA: निक्की हत्यकांड में चार्जशीट दाखिल, विपिन के थे अन्य युवती से अवैध संबंध

Anjali Tyagi
28 Nov 2025 3:54 PM IST
GREATER NOIDA: निक्की हत्यकांड में चार्जशीट दाखिल, विपिन के थे अन्य युवती से अवैध संबंध
x

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में चर्चित निक्की हत्यकांड मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस पूरे मामले में कासना कोतवाली पुलिस सूरजपुर जिला न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में पुलिस ने पति विपिन, जेठ, सास और ससुर को आरोपी बनाया है। बता दें कि चार्जशीट में पुलिस ने निक्की के पति के अन्य महिलाओं के साथ प्रेम संबंधों को भी आधार बनाया है।

विपिन के थे अवैध संबंध

दरअसल विपिन के एक अन्य युवती से अवैध संबंध थे। जिसका विरोध करने पर निक्की और उसकी बहन कंचन को प्रताड़ित किया जाता था। बता दें कि विपिन के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंधों के वीडियो भी वायरल हुए थे। बताया गया है कि इसकी जानकारी निक्की को हुई तो आए दिन विपिन उसके साथ मारपीट करता था। पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में भी इसका जिक्र किया है। आरोप है कि वह जेठ, सास और ससुर से भी शिकायत करती तो उसके साथ सभी अभद्रता से पेश आते थे और निक्की के पति का साथ देते थे।

ब्यूटी पार्लर से अच्छी कमाई होने पर खुश नहीं थे ससुरालवाले

जानकारी के मुताबिक ससुरालवाले ब्यूटी पार्लर से होने वाली अच्छी कमाई से नाखुश थे। दोनों बहनों को पार्लर का प्रचार सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करने पर उन्हें रोका जाता था।

2016 में हुई थी शादी

बता दें कि, दादरी के रूपवास गांव की रहने वाली निक्की और उसकी बहन की शादी 9 सितंबर 2016 को सिरसा गांव के विपिन भाटी और उसके भाई रोहित से हुई थी। लेकिन निक्की की मौत के बाद ये मामला सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा हाईलाईट हो गया था। जिसके बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाब बन गया था। बता दें कि इस पूरे मामले में निक्की का छह साल के बेटा मुख्य चश्मदीद गवाह है।

Next Story