Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

GST 2.0 : बचत उत्सव शुरू, कंपनियों को नवरात्र में 10 फ़ीसदी से ज्यादा बिक्री की उम्मीद

Aryan
22 Sept 2025 9:58 AM IST
GST 2.0 : बचत उत्सव शुरू, कंपनियों को नवरात्र में 10 फ़ीसदी से ज्यादा बिक्री की उम्मीद
x
त्योहारी सीजन में बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है।

नई दिल्ली। पहली नवरात्रि से जीएसटी की नई दरें लागू हुई हैं। यानी आज से बचत उत्सव शुरू हो गया है। तंबाकू संबंधित उत्पाद को 28 फ़ीसदी से अधिक की श्रेणी में रखा गया है। आज से बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है।

जीएसटी 2.0 में मुख्य रूप से सिर्फ 5 और 18 फीसदी की दो दरें ही होंगी

नए बदलावों के अनुसार तंबाकू और संबंधित उत्पाद 28 फीसदी से अधिक उपकर की श्रेणी में बने रहेंगे। जीएसटी 2.0 में मुख्य रूप से सिर्फ 5 और 18 फीसदी की दो दरें ही होंगी। लग्जरी और विलासितापूर्ण वाली वस्तुओं पर अलग से 40 प्रतिशत कर लगाया जाएगा। वर्तमान में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) 5, 12, 18 और 28 फीसदी के चार स्लैब के तहत लगाया जाता है। सरकार ने निर्देश दिया है कि नई दरें लागू होने के बाद व्यापार और उद्योग जगत इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाए।

कई कीमती सामानों पर दाम घटेंगे

कंपनियों को नवरात्र में 10 फीसदी से ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है।वोल्टास, डाइकिन, हायर गोदरेज और पैनासोनिक जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भी एयरकंडीशनर एवं डिशवॉशर की कीमताें में न्यूनतम 1,610 से 8,000 रुपये तक कटौती की है। गोदरेज अप्लायंसेज कैसेट और टावर एसी पर 8,550 से 12,450 रुपये के बीच दाम घटाए हैं। हायर ने 3,202 से 3,905 रुपये, वोल्टास ने 3,400 से 3,700 रुपये, डाइकिन ने 1,610 से 7,220 रुपये, एलजी इलेक्ट्रॉनिक ने 2,800 से 3,600 और पैनासोनिक ने 4,340 से 5,500 रुपये तक एसी के दाम कम किए हैं।

कार लेने वालों का होगा फायदा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी वाहनों की कीमतें भी घटा दी हैं। साथ ही, अतिरिक्त प्रोत्साहन भी देगी। इससे ग्राहकों को 2.56 लाख तक का फायदा होगा। बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत में 1.27 लाख की कमी व 1.29 लाख के अतिरिक्त लाभ के साथ कुल 2.56 लाख रुपये बचत होगी। भारतीय रेलवे ने रेल नीर सस्ता कर दिया। अब एक लीटर की बोतल की कीमत 15 से घटकर 14 रुपये होगी। आधा लीटर की बोतल 10 के बजाय 9 रुपये में मिलेगी।

रेलवे परिसरों/ट्रेनों में आईआरसीटीसी व अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों के दाम भी 14 और 9 रुपये हो गए हैं।

Next Story