Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

GST Cut Rate: दूध की कीमतों में मिलेगी राहत! जानें 22 सितंबर से कौन-कौन दूध होगा सस्ता...

Aryan
10 Sept 2025 12:45 PM IST
GST Cut Rate: दूध की कीमतों में मिलेगी राहत! जानें 22 सितंबर से कौन-कौन दूध होगा सस्ता...
x
दूध, पनीर एवं अन्य डेयरी उत्पादों पर टैक्स हटने से रोजमर्रा के बजट पर सीधा असर पड़ेगा

नई दिल्ली। देश के उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। 22 सितंबर 2025 से अमूल और मदर डेयरी जैसे प्रमुख डेयरी ब्रांड्स के दूध की कीमतों में कटौती की जा सकती है। हाल ही में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक हुई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। इसमें दूध और पनीर जैसे रोजना उत्पादों पर लगने वाला 5% GST को हटाने का निर्णय लिया गया है।

कीमत में कितनी होगी कमी

GST हटने के बाद दूध की कीमतों में 2 रुपया से 4 रुपया प्रति लीटर तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। अमूल गोल्ड दूध की कीमत 69 रुपया से घटकर 65 रुपया हो सकता है। जबकि मदर डेयरी टोंड दूध 57 रुपया से 54 रुपया हो सकता है,यानी 3 रुपया तक सस्ता। इस तरह से देखा जाए तो रोजाना दूध खरीदने वाले परिवारों को सालाना सैकड़ों रुपये की बचत हो पाएगी।

अमूल और मदर डेयरी ने जीएसटी बदलाव के फैसले का किया स्वागत

अमूल और मदर डेयरी ने सरकार के जीएसटी बदलाव के फैसले का स्वागत किया है। कंपनियों के अनुसार वे उपभोक्ताओं को इसका पूरा फायदा देंगे। कंपनियों की माने तो इससे दूध की मांग में इजाफा होगा और उपभोक्ताओं की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही डेयरी सेक्टर को भी नई गति मिलेगी।

जनता को मिलेगी राहत

इस फैसले से आम जनता को महंगाई के दौर में थोड़ी राहत मिलेगी। दूध, पनीर एवं अन्य डेयरी उत्पादों पर टैक्स हटने से रोजमर्रा के बजट पर सीधा असर पड़ेगा। खासकर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए सरकार का ये कदम सराहनीय माना जा रहा है।

कौन-कौन से दूध सस्ते होंगे

अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) – 69 रुपया से 65-66 रुपया

अमूल फ्रेश (टोंड दूध) – 57 रुपया से 54-55 रुपया

अमूल टी स्पेशल – 63 रुपया से 59-60 रुपया

भैंस का दूध –75 रुपया से 71-72 रुपया

गाय का दूध –58 रुपया से 55-57 रुपया

मदर डेयरी फुल क्रीम – 69 रुपया से 65-66 रुपया

मदर डेयरी टोंड दूध – 57रुपया से 55-56 रुपया

मदर डेयरी भैंस का दूध – 74 रुपया से 71 रुपया

मदर डेयरी गाय का दूध –59 रुपया से 56-57 रुपया


Next Story