Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

GST Reform: मुकेश अंबानी ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत, उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों के लिए फायदेमंद

Aryan
5 Sept 2025 5:28 PM IST
GST Reform: मुकेश अंबानी ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत, उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों के लिए फायदेमंद
x
रिलायंस ने कहा कि इस फैसले से किसानों से लेकर ग्राहकों तक सबको फायदा होगा।

नई दिल्ली। सरकार ने GST में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत GST स्लैब को घटाकर केवल 5% और 18% किया गया है। इसके अलावा तंबाकू, सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पादों पर 40% का विशेष कर लगाया गया है। नया नियम नवरात्र के शुरू होते ही मतलब 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। इस नए GST के तहत रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान जैसे मक्खन, घी, पनीर, स्नैक्स, टूथपेस्ट आदि चीजों पर अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा। पहले इन पर 12% या 18% टैक्स देना पड़ता था। इसी बीच दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने नए GST रिफॉर्म की तारीफ की है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जीएसटी सुधार की सराहना करते हुए कहा कि यह एक प्रगतिशील कदम है जो ना केवल उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों को किफायती बनाएगा, साथ ही व्यापार करना भी आसान हो सकेगा। इस कदम से देश में कंजम्प्शन बढ़ेगा और महंगाई को कम होगी। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि GST रिफॉर्म ‘कंज्मप्शन आधारित विकास’ को बढ़ावा देने वाला है। नया GST भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम है।

रिलायंस कंपनी की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा

रिलायंस कंपनी की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं को उन मौके पर लाभ देना चाहते हैं जब कोई चीज सस्ती होती है। GST का सुधार उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों के लिए फायदेमंद है। रिलायंस रिटेल इस टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को पहले ही दिन से देना शुरू कर देगी।

आम जनता को होगा मुनाफा

रिलायंस ने कहा कि इस फैसले से किसानों से लेकर ग्राहकों तक सबको फायदा होगा। छोटे व्यवसायी, निर्माता, किराना स्टोर, और सप्लायर सबके लिए मौके बढ़ेंगे। त्योहारों में जब खर्च अधिक होता है, तो ऐसे में ये बदलाव आम परिवारों के लिए राहत की खबर लेकर आया है।


Next Story