
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जीएसटी सुधार: 22...
जीएसटी सुधार: 22 सितंबर से लागू होंगे नए बदलाव, पीएम मोदी ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के विजेताओं को संबोधित करते हुए जीएसटी (GST) में होने वाले नए सुधारों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि ये सुधार 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, जिसकी खास वजह भी उन्होंने साझा की।
क्यों चुनी गई 22 सितंबर की तारीख?
पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर यानी नवरात्रि का पहला दिन है और ये दिन मातृशक्ति से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस शुभ दिन से अगली पीढ़ी के सुधार लागू किए जाएंगे।
जीएसटी सुधारों से देश को क्या फायदा होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 8 साल पहले जीएसटी लागू होने से दशकों का सपना पूरा हुआ। अब इन सुधारों से देश को "डबल फायदा" मिलेगा।
• आम लोगों का पैसा बचेगा
• अर्थव्यवस्था मजबूत होगी
उन्होंने इसे “समर्थन और विकास की डबल खुराक” बताया।
पांच नए रत्न (पंच रत्न) जुड़े अर्थव्यवस्था में
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से भारत की जीवंत अर्थव्यवस्था को पांच नए लाभ मिलेंगे:
1. कर प्रणाली और सरल होगी।
2. नागरिकों की जीवन गुणवत्ता और बेहतर होगी।
3. खपत और विकास को नया बूस्टर मिलेगा।
4. कारोबार सुगम होगा, निवेश और नौकरियां बढ़ेंगी।
5. संघीय ढांचा मजबूत होगा और विकसित भारत का रास्ता साफ होगा।
कांग्रेस पर हमला: "बच्चों की टॉफी पर भी लगाते थे 21% टैक्स"
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में घरेलू वस्तुओं पर भारी कर लगाया जाता था।
• बच्चों की टॉफी पर 21% टैक्स
• साइकिल पर 17% टैक्स
मोदी ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ऐसा करती तो लोग उनका बाल नोच लेते।
शिक्षक और शिक्षा पर पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षक सिर्फ वर्तमान नहीं बल्कि भविष्य गढ़ते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के अभियान में छात्रों को भी शामिल करें।
• हर घर और दुकान पर “हर घर स्वदेशी” का बोर्ड लगे
• स्कूलों में “स्वदेशी दिवस” या “स्वदेशी सप्ताह” आयोजित किए जाएं
• छात्र गांवों में तख्तियां लेकर मार्च करें और लोगों को Made in India उत्पादों के लिए प्रेरित करें।
आत्मनिर्भर भारत पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि सुधारों का सिलसिला जारी रहेगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए कदम लगातार उठाए जाएंगे।