Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Gujarat Flood: बारिश से बेहाल गुजरात! बने बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Anjali Tyagi
21 Aug 2025 12:21 PM IST
Gujarat Flood: बारिश से बेहाल गुजरात! बने बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
x
गुजरात में भारी बारिश से कई तटीय जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने और बारिश की चेतावनी दी है।

जूनागढ़। गुजरात के तटीय जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में बाढ़ के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। जूनागढ़ जिले के मेंदार्दा तालुका में 12 घंटे में 331 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि केशोद तालुका में 280 मिमी बारिश हुई। तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और प्रशासन को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिएबचाव और राहत कार्य जारी है।

अगले दो दिनों में बारिश होने का अनुमान

जानकारी के मुताबिक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों, विशेषकर जूनागढ़, पोरबंदर, नवसारी और वलसाड में स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि बांध के उफान को देखते हुए 52 गांवों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, लगातार पानी बढ़ने से नदियां उफान पर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बचाव और राहत कार्य जारी

प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया है। अधिकारियों ने बताया कि पोरबंदर जिले के बोरासर गांव में बाढ़ के कारण एक स्कूल के 46 बच्चे और चार शिक्षक फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया।

बाढ़ की चपेट में आया देवभूमि द्वारका

बता दें कि देवभूमि द्वारका जिले का रावल गांव भी भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां से कल्याणपुर गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए राहत शिविर स्थापित किए हैं और बाढ़ से घिरे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है।

Next Story