Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल मर्चेंट की जेल में मौत, जानें हत्या में क्या था रोल?

Anjali Tyagi
8 Jan 2026 4:12 PM IST
गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल मर्चेंट की जेल में मौत, जानें हत्या में क्या था रोल?
x

मुंबई। गुलशन कुमार हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे अब्दुल रऊफ मर्चेंट की जेल में निधन हो गया है। वह अपनी सजा के तहत जेल में बंद था, जहां लंबी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उसकी मौत हुई है। बता दें कि उसे दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उसे घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गुलशन कुमार की कैसी हुई थी हत्या

12 अगस्त 1997 की सुबह मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रोज की तरह वे मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वे अपनी कार से उतरे, पहले से घात लगाए बैठे शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिसने पूरे बॉलीवुड और देश को झकझोर दिया था।

मिली थी सजा

रऊफ मर्चेंट को 1997 में टी-सीरीज के संस्थापक गुल्शन कुमार की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह लंबे समय तक फरार रहा था और उसे बांग्लादेश से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।

कौन है अब्दुल मर्चेंट

अब्दुल मर्चेंट अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का करीबी और शार्प शूटर था। जांच में सामने आया कि गुलशन कुमार की हत्या अबू सलेम के इशारे पर करवाई गई थी। वजह बताई गई थी कि गुलशन कुमार से रंगदारी मांगी गई थी, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया था। हत्या की सुपारी अब्दुल मर्चेंट और उसके साथियों को दी गई थी। मर्चेंट ने इस हत्याकांड में मुख्य शूटर की भूमिका निभाई थी।

Next Story