Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुरु-शिष्य परंपरा हुई लहूलुहान: स्कूल में छात्र ने शिक्षक के गर्दन में दागी गोली, टिफिन बॉक्स में था तमंचा

Aryan
21 Aug 2025 2:03 PM IST
गुरु-शिष्य परंपरा हुई लहूलुहान: स्कूल में छात्र ने शिक्षक के गर्दन में दागी गोली, टिफिन बॉक्स में था तमंचा
x
शिक्षक की तरफ से नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कराया गया है, छात्र को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है।

काशीपुर। उधम सिंह नगर के काशीपुर शहर के प्रतिष्ठित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गोली की आवाज गुंजने से सभी लोग भयभीत हो गए। ये मामला एक छात्र के अपने शिक्षक गगन सिंह को गोली मारने का है। शिक्षक को गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई, इस घटना से विद्यालय में दहशत का माहौल छाया हुआ है।

घायल शिक्षक गगनदीप सिंह को निजी अस्पताल पहुंचाया गया

बता दें, घायल शिक्षक गगनदीप सिंह को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया है। चिकित्सक लगातार उनकी गंभीर स्थिति ध्यान रख रहे हैं। शिक्षक की गर्दन में अटकी गोली को ऑपरेशन के जरिए निकाल दिया गया है।

छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला

कुंडेश्वरी रोड स्थित शहर के एक प्रतिष्ठित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे थे। इंटरवल के बाद जैसे ही वो क्लास रूम के बाहर निकलने लगे, तभी अचानक पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला एवं उन पर गोली दाग दी। उसके बाद छात्र ने भागने का प्रयास किया, लेकिन अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया।

एएसपी अभय सिंह ने बताया

एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तरफ से नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कराया गया है। छात्र को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी का तमंचा घर में रखा था। दरअसल, निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को देर से दी गई थी। इसी वजह से स्कूल में हुई इस घटना का पता देर से चला है।

आरोपी के पिता किसान हैं

कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज चंदन सिंह ने आरोपी के पिता से भी पूछताछ की है कि घर में तमंचा कहां से आया। जबकि घटना के बाद से आरोपी के पिता भी फरार हो गये थे। हालांकि बाद में वो वापस आ गए। जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र के पिता किसान हैं। आरोपी छात्र दो बहन और एक भाई है, जिसमें ये सबसे छोटा है। बड़ी बहन की शादी हो गई है, वहीं, दूसरी बहन इंटर करने के बाद कनाडा चली गई है।


Next Story