Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गाड़ियों के लिए फर्जी हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

DeskNoida
24 July 2025 1:00 AM IST
गाड़ियों के लिए फर्जी हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
x
आरोपी की पहचान 25 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। साइबर क्राइम साउथ टीम ने उसे सोमवार को हिरासत में लिया था और दो दिन की रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के लिए सरकारी पोर्टल की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। साइबर क्राइम साउथ टीम ने उसे सोमवार को हिरासत में लिया था और दो दिन की रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 12 जून को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल के लिए HSRP बुक कराने के दौरान एक वेबसाइट पर पहुंचा, जो सरकारी पोर्टल जैसी दिख रही थी। उसने वहां अपने वाहन की जानकारी भरकर एक क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर दिया। बाद में उसे एहसास हुआ कि वह असली वेबसाइट नहीं थी।

इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी को ₹30,000 देकर एक नकली वेबसाइट बनवाई थी जो सरकारी साइट जैसी प्रतीत होती थी। ठगी से मिली रकम का 50 प्रतिशत वह खुद रखता था और बाकी अपने साथी को देता था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के सहयोगी की तलाश अभी जारी है।

Next Story