
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हार्दिक पंड्या का फूटा...
हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा! पैपराजी ने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा को गलत एंगल से किया कैप्चर...

नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या अक्सर कुल मूड में दिखाई देते हैं, वो हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं। लेकिन इस बार हार्दिक पंड्या का दूसरा रूप भी लोगों को दिखाई दिया। दरअसल हार्दिक पंड्या बहुत नाराज हैं और इस नाराजगी का कारण उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का वीडियो है। बता दें कि हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें लिखा है कि वो फोटो जर्नलिस्ट से काफी नाराज हैं।
गलत एंगल से खींची गई तस्वीर
जानकारी के अनुसार, हार्दिक पंड्या ने आरोप लगाया है कि उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा जब मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकल रही थीं तो गलत एंगल से उनका वीडियो बनाया गया और उनकी तस्वीर खींची गई है। इसलिए वो पैपराजी के फोटो जर्नलिस्ट से खफा हैं।
हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा
हार्दिक पांड्या ने अपनी सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं समझता हूं कि लोगों की नजरों में रहने से ध्यान और जांच-पड़ताल की जरूरत पड़ती है, ये मेरी चुनी गई जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हद पार कर दी। माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से उतर रही थी, तभी पैपराजी मीडिया ने उन्हें ऐसे एंगल से कैद किया, जिस एंगल से कोई भी महिला तस्वीर लेना डिजर्व नहीं करती। एक प्राइवेट मूमेंट को घटिया सनसनी में बदल दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि हर महिला को सम्मान चाहिए होता है और सभी को एक हद की जरूरत होती है। मैं जानता हूं कि मीडिया के भाई काफी मेहनत करते हैं लेकिन मैं आप सबसे गुजारिश करता हूं कि थोड़ा ध्यान रखें। हर चीज को कैमरे में कैद करना सही नहीं है। सारे एंगल लेना जरूरी नहीं है। इस खेल में भी मानवता बनाए रखें।




