Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

HARIDWAR: हरिद्वार में मनसा देवी पहाड़ियों से भूस्खलन, शिव मंदिर हुआ ध्वस्त, एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित

Anjali Tyagi
8 Sept 2025 1:12 PM IST
HARIDWAR: हरिद्वार में मनसा देवी पहाड़ियों से भूस्खलन, शिव मंदिर हुआ ध्वस्त, एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित
x
भारी भूस्खलन से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग पर एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी के नजदीक तड़के मनसा देवी की पहाड़ियों से एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ जिससे हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेलमार्ग बाधित हो गया। कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से रेल मार्ग अवरूद्ध हुआ था। फिलहाल मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है।

एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित

बता दें कि रेलवे की ओर से पहाड़ी और रेल पटरी के बीच लोहे का बड़ा भारी जाल लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद भारी मात्रा में बड़े बड़े पत्थरों के टुकड़े जाल को तोड़कर पटरी पर आ गिरे। भारी भूस्खलन से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग पर एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है। जिससे वंदे भारत सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन थम गया। रेल पटरी के पास बना एक शिव मंदिर भी भूस्खलन में ध्वस्त हो गया। इसके चलते लोगो को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है।

मलबा हटाने का काम शुरू

रेल पटरी पर भूस्खलन होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त जाल को काट कर जेसीबी मशीन से पटरी से पत्थरों को हटाया जा रहा है।

रेलवे ट्रैक सही होने में लगेगा समय

रेलवे विभाग ने फिलहाल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त होने में समय लग सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मलबा हटाने और सुरंग के साथ ट्रैक की मरम्मत होने तक रेल सेवाएं कई घंटों या हो सकता है कि एक-दो दिन तक बाधित रहें। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और रेलवे से मिलने वाली आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

Next Story