Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हसीन जहां ने Cricketer शमी पर लगाए गंभीर आरोप, जानकर हो जाएंगे हैरान

Aryan
5 July 2025 6:54 PM IST
हसीन जहां ने Cricketer शमी पर लगाए गंभीर आरोप, जानकर हो जाएंगे हैरान
x
डोंट वरी माय लव (Don't Worry My Love) मरते दम तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा

नई दिल्ली। मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगया है। हसीन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किया है। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह शमी पर उम्र में धांधली करने का आरोप लगा रही हैं। हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पलटवार किया है।

कोलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला

आपको बताते चलूं कि 45 साल की हसीन जहां के पक्ष में कोलकत्ता हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। कोलकत्ता उच्च न्यायालय ने शमी को निर्देश दिया कि वह हसीन जहां और बेटी को उनके साथ चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें।

जाली कागजात बनाकर उम्र कम किया

शनिवार को किए गए पोस्ट में हसीन जहां ने अपने पति का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला करते हुए लिखा कि वो अपनी पत्नी से 2 साल बड़ा है, लेकिन जाली दस्तावेज बनाकर 8 साल उम्र किया। जब उसकी पत्नी उसकी सच्चाई दुनिया के सामने लाती है तब वह आदमी दुनिया के सामने बेचारा बनकर बोलता है कि देखो मुझसे ये उम्र में कितनी बड़ी है, तब भी शादी की।

पत्नी बूढ़ी हो या जवान खर्चा पति ही उठाऐगा

हसीन जहां ने लिखा, वैसे भी पत्नी को क्या फर्क पड़ेगा इन बातों से? पत्नी बूढ़ी हो या जवान खर्चा तूझे ही उठाना है। मैं तो बोल रही हूं आप दुनिया को रो-रो कर बोलो कि पत्नी 80 साल की है। पत्नी को कोई फर्क नहीं पड़ता इन बातों से। आप ही मुंह की खाएंगे इंशाअल्लाह-अल्हमदुल्लिलाह। हसीन ने इसी के साथ वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह एक्टिंग कर तंज कसती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने शमी को टैग नहीं किया है, जबकि पहले के पोस्ट में उन्होंने सीधे शमी को target किया था।

शिद्दत से रिश्ता निभाने वाली बीवी कहां मिलेगी?

पोस्ट में शमी पर तंज कसते हुए हसीन ने लिखा था, आई लव यू सो मच जानू। क्या कहीं ऐसी बीवी मिलेगी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए? डोंट वरी माय लव (Don't Worry My Love) मरते दम तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाअल्लाह। बस अब फैसला तुम्हें करना है कि इस रिश्ते को कैसे निभाना है। उन्होंने कहा कि शमी ने उन्हें जान से मारने के लिए गुंडे भेजे थे, लेकिन ऊपर वाले ने उन्हें बचा लिया। हसीन के मुताबिक शमी एक चरित्रहीन-लालची इंसान है।

इज्जत की अच्छी जिंदगी साथ में बीता सकते थे

हसीन जहां ने लिखा जो पैसे तुमने अपराधियों को दिए, अय्याशी में उड़ाया, वेश्यागमन किया वो पैसा अगर अपनी बेटी की शिक्षा और भविष्य संवारने में खर्च किया होता साथ में मुझे अच्छी जिंदगी देते तो कितना अच्छा होता। गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जीते । अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सब्र दिया है कि मैं अभी भी अपने हक की लड़ाई में खड़ी हूं। आप पूरी दुनिया के अपराधियों (क्रिमिनल्स) को भी साथ ले लो, फिर भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकोगे क्योंकि मैं हमेशा सुप्रीम पॉवर अल्लाह के साथ हूं। आप पुरूषप्रधान देश का फायदा उठा सकते और इंसानियत के दुश्मन मुझे गलत कहेंगे।

बुरे वक्त का इंतजार करो

हसीन जहां ने लिखा, मैं कानून का सहारा लेकर अपने सभी हक के लिए लड़ूंगी और खुश भी रहूंगी, इंशाअल्लाह। अब बताओ कौन सा समर्थन ज्यादा अच्छा है- समाजिक या कानूनी? आज जितने भी इंसानियत के दुश्मन आपको नैतिक तौर पर समर्थन दे रहे हैं, वो आपके गुनाह की लीपा पोती कर रहें हैं। जिस दिन आपका खराब वक्त शुरू होगा लोग आपका जीना दुश्वार कर देंगें।



Next Story