
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भूल तो नहीं गए नीला...
भूल तो नहीं गए नीला ड्रम... सौरभ हत्याकांड पर बनी वेब सीरीज, पोस्टर ने याद दिलाई खौफनाक मंजर, जानें कब होगी रिलीज

मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड पर आधारित एक वेब सीरीज बनाई गई है, जो कि 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, इस वेब सीरीज का नाम ‘हनीमून से हत्या- Why Women Kill’ रखा गया है।
सोशल मीडिया पर मची हलचल
दरअसल वेब सीरीज का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल सी मच गई गहै। पोस्टर दिखते ही नीला ड्रम एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। इस हत्याकांड ने देशभर में सुर्खियों बटोरी थी।
पोस्टर से याद आया खौफनाक मंजर
पोस्टर में नीले ड्रम से बाहर लटकता एक हाथ और उसके साथ नजर आता सीमेंट का मलबा, जो कि खौफनाक घटना की याद दिलाता है। इस दृश्य से लोगों के सामने खौफनाक मंजर फिर से उभर आया।
सौरभ हत्याकांड
बता दें कि यह घटना 3 मार्च 2025 की रात की है, जब लंदन में नौकरी करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की। इतना ही नहीं हत्या के बाद शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर सील कर दिया। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में सजा काट रहे हैं।




