Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'ये राजनीति में खेल नहीं करते...', NDA की बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन का पीएम ने कराया परिचय

Anjali Tyagi
19 Aug 2025 11:25 AM IST
ये राजनीति में खेल नहीं करते..., NDA की बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन का पीएम ने कराया परिचय
x
किरेन रिजिजू ने कहा उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन एक बहुत ही उपयुक्त नाम हैं। सभी ने इसे स्वीकार किया है।

नई दिल्ली। नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग जी.एम.सी. बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का केंद्रीय मंत्रियों सहित उनके शीर्ष नेताओं से परिचय कराया। साथ ही उन्हें सम्मानित किया।

सीपी राधाकृष्णन का बैठक में कराया परिचय

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन का बैठक में परिचय कराया गया। एनडीए के सभी सांसदों, सदन के नेताओं ने सीपी राधाकृष्णन जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें बधाई दी और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने उनका परिचय कराया।

क्या बोले पीएम

राधाकृष्णन का परिचय कराते हुए पीएम ने कहा कि ये ओबीसी समाज से जमीनी नेता है , सहज हैं। और ये राजनीति में खेल नहीं करते हैं। परिचय के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि पूरी पार्टी और सभी दलों के सांसद एकजुट होकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए द्वारा तय किए गए उम्मीदवार का सर्वसम्मति से समर्थन करें।

पीएम मोदी ने नेहरू पर बोला हमला

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल समझौता) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया।

नेहरू के फैसले को पीएम मोदी ने बताया किसान विरोध

पीएम मोदी ने कहा, "सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसदी जल पाकिस्तान को सौंप दिया गया। बाद में नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से यह गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि इसका कोई फायदा नहीं हुआ। यह समझौता पूरी तरह किसान विरोधी था।"

सीपी राधाकृष्णन एक बहुत ही उपयुक्त नाम- किरेन रिजिजू

उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन एक बहुत ही उपयुक्त नाम हैं। सभी ने इसे स्वीकार किया है। उनके जीवन में कोई विवाद नहीं, कोई भ्रष्टाचार नहीं, कोई दाग नहीं, उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया है और केवल समाज और देश के लिए काम किया है। अगर ऐसा व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति बनता है, तो यह देश के लिए बहुत खुशी की बात होगी। राजनाथ सिंह भी सभी से बात कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि हम सब मिलकर उपराष्ट्रपति के चुनाव में राधाकृष्णन का सर्वसम्मति से समर्थन करें और यह हमारे लोकतंत्र के लिए, हमारे देश के लिए और राज्यसभा के संचालन में भी बहुत उपयोगी होगा।"

Next Story