Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रेमिका के घर की दीवार फांदकर अंदर घुसा...लेकिन चली गई जान! पुलिस ने बताया मौत का यह कारण

Aryan
30 Sept 2025 5:27 PM IST
प्रेमिका के घर की दीवार फांदकर अंदर घुसा...लेकिन चली गई जान! पुलिस ने बताया मौत का यह कारण
x
मृतक के दादा त्रिलोचन बेहरा ने कहा कि उनका पोता प्रेमिका से मिलने गया था।

धेनकानाल। धेनकानाल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सिमिलिया गांव निवासी बिस्वजीत बेहरा के रूप में की गई है। बता दें कि बिस्वजीत अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। उसकी प्रेमिका ने ही उसे रात में अपने घर बुलाया था। लेकिन वहां पहुंचने पर जैसे ही वह दीवार फांदकर अंदर घुसा और तभी उसे करंट लग गया, फिर वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गया।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

परिजनों ने फौरन उसे धेनकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। क्योंकि मृतक बिस्वजीत के परिवार ने पुलिस को लिखित अर्जी में शिकायत करते हुए हत्या का आरोप लगाया है।

करंट लगकर युवक की हुई मौत

इस मामले में एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में करंट से मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन असली वजह की जांच चल रही है। यह घटना 28 तारीख की रात हुई थी, मृतक के परिजनों ने दो दिन बाद सदर थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।

मृतक के दादा त्रिलोचन बेहरा ने कहा

मृतक के दादा त्रिलोचन बेहरा ने कहा कि उनका पोता प्रेमिका से मिलने गया था। उसके दोस्त को भी साथ आने के लिए कहा गया था लेकिन वह नहीं गया। कुछ देर बाद प्रेमिका ने फोन कर बताया कि घर के पीछे भीड़ लगी है। जब बेटे का दोस्त वहां पहुंचा तो बिस्वजीत खेत में करंट की चपेट में मृत पड़ा था। परिवार का आरोप है कि प्रेमिका के परिवार ने साजिश कर उसे बुलाया और मार डाला। अब उन्हें अपने मृतक बेटे के लिए न्याय चाहिए।


Next Story