Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अपने ही दोस्त के नाबालिग बेटे का अपहरण कर मार डाला! कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

Anjali Tyagi
18 Sept 2025 12:44 PM IST
अपने ही दोस्त के नाबालिग बेटे का अपहरण कर मार डाला! कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
x
आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर उसके पिता से पांच लाख वसूलने की योजना बनाई और अपहरण किया। लेकिन बाद में बच्चे की हत्या कर दी।

नागपुर । महाराष्ट्र से एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। बता दें कि नागपुर में 6ठी के छात्र जीत युवराज सोनेकर का उसके ही पिता के तीन दोस्तों ने अपहरण कर हत्या कर दी। बच्चे को किडनैप कर पिता से पैसे वसूलने के लिए वारदात को अंजाम दिया। बाद में कार में गला दबाकर बच्चे की जान ले ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

क्या है पूरा मामला

दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर में जीत के पिता युवराज सोनेकर और घटना का मास्टरमाइंड राहुल पाल वैकोली कॉलोनी में एक ही मोहल्ले में रहते थे। पिछले सात आठ सालों से उनके बीच अच्छे संबंध थे। कुछ समय पहले ही आरोपी राहुल को सूचना मिली थी कि जीत के पिता युवराज ने करोड़ों रुपए की खेती का सौदा किया। इन्हीं पैसों के लालच में राहुल ने घटना को अंजाम दे डाला।

कैसे दिया घटना को अंजाम

बता दें कि जीत सोमवार सुबह स्कूल गया लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। इस बीच बुधवार शाम को एक बकरी चराने वाले को जीत का शव नजर आया। उसके सिर और आंख पर लगी चोट के निशान और खून बहाने से स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई है।

गला दबाकर की थी बच्चे की हत्या

आरोपियों ने एक कार के अंदर मासूम बच्चे जीत की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव बोर में भरकर सावनेर तहसील के चनकापुर की झाड़ियां में फेंक दिया। मोबाइल मैसेजेज के आधार पर पुलिस ने पिता के एक दोस्त को हिरासत में लिया तो हत्या का राज खुल गया।

पांच लाख वसूलने के लिए किया था अपहरण

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर उसके पिता से पांच लाख वसूलने की योजना बनाई और अपहरण किया। लेकिन बाद में बच्चे की हत्या कर दी। सबसे अजीब बात यह है कि जीत के लापता होने के बाद से सभी आरोपी गुमराह करने के लिए उसके पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश के नाटक करते हुए में घूम रहे थे।

तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी

मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को नागपुर की खापरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां से आगे की कारवाई होगी। पकड़े गए आरोपियों में राहुल पाल ,यश वर्मा ,अरुण भारतीय है।

Next Story