
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- वह मीठी बातें करते हैं...
वह मीठी बातें करते हैं और रात को सब पर बमबारी करते हैं...ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियट सिस्टम देने का किया ऐलान

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन में जंग को लेकर एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है। वहीं पुतिन को लेकर ट्रंप ने कहा है कि वह मीठा बोलते हैं लेकिन फिर बम बरसा देते हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने ऐलान किया कि वह यूक्रेन को पैट्रियट हवाई रक्षा प्रणाली भेजेंगे और रूस पर नए प्रतिबंधों की ओर इशारा किया।
यूक्रेन को सुरक्षा के लिए कुछ जरूर मिलेगा
बता दें कि यूक्रेन और रूस की जंग को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि हम यूक्रेन को पैट्रियट सिस्टम भेजेंगे, जो उनकी सख्त जरूरत है। लेकिन ट्रंप ने यह नहीं बताया कि कितने हथियार भेजे जाएंगे। ट्रंप ने न्यू जर्सी में फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल देखने के बाद जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा कि कहा कि मैंने अभी हथियारों की संख्या तय नहीं की है। लेकिन यूक्रेन को सुरक्षा के लिए कुछ जरूर मिलेगा।
मिसाइलों के लिए मल्टी-लेवल समझौते के करीब
इसके साथ ही व्हाइट हाउस ने पहले किए गए उस ऐलान को पलट दिया, जिसमें यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई रोकने की बात की गई थी। अब नया प्लान है कि नाटो अमेरिका को हथियारों के लिए पूरी रकम चुकाएगा। ट्रंप ने इसे कारोबार का मौका बताते हुए कहा कि हम यूक्रेन को कई तरह के आधुनिक हथियार भेजेंगे और इसके लिए हमें 100 फीसदी पैसा मिलेगा। जबकि दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह पैट्रियट सिस्टम और मिसाइलों के लिए मल्टी-लेवल समझौते के करीब हैं।
पुतिन ने बहुतों को हैरान किया
ट्रंप ने पुतिन पर तंज कसते हुए कहा कि पुतिन ने बहुतों को हैरान किया है। वह मीठी बातें करते हैं और रात को सब पर बमबारी करते हैं। दरअसल, ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद दावा किया था कि वह पुतिन के साथ मिलकर जंग खत्म कर सकते हैं। लेकिन रूस ने अमेरिका और यूक्रेन के युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
अमेरिकी सीनेटरों ने एक नए बिल की बात की
हालांकि अब ट्रंप ने संकेत दिया कि वह रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं। आज उनकी नाटो महासचिव मार्क रट्टे से मुलाकात होने वाली है। वहीं अमेरिकी सीनेटरों ने एक नए बिल की बात की है। जो ट्रंप को रूस के खिलाफ भारी भरकम प्रतिबंध लगाने की ताकत देगा। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि यह बिल ट्रंप को रूस की अर्थव्यवस्था और उन देशों पर नकेल कसने की ताकत देगा जो रूस का साथ दे रहे हैं। जैसे चीन, भारत या ब्राजील।