Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'करियर कर देगा बर्बाद...' नेशनल शूटिंग कोच ने दी धमकी, प्रदर्शन जांच के बहाने बुलाया होटल, फिर किया दुष्कर्म

Aryan
8 Jan 2026 12:33 PM IST
करियर कर देगा बर्बाद... नेशनल शूटिंग कोच ने दी धमकी, प्रदर्शन जांच के बहाने बुलाया होटल, फिर किया दुष्कर्म
x
अब पीड़ित खिलाड़ी की शिकायत के आधार पर फरीदाबाद की महिला थाना, NIT Faridabad में एफआईआर दर्ज की गई है।

फरीदाबाद। फरीदाबाद से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर एक राष्ट्रीय शूटिंग कोच पर 17 साल की राष्ट्रीय स्तर की शूटर से एक होटल के कमरे में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि कोच ने खिलाड़ी का प्रदर्शन जांचने के बहाने उसे होटल में बुलाया था। पुलिस ने यह कहा कि इस मामले में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया है।

नेशनल शूटिंग कोच पर लगा का दुष्कर्म करने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब वो महिला खिलाड़ी दिल्ली में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थी। कोच ने उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड के होटल लॉबी में मिलने को कहा। कोच ने महिला शूटर से कहा कि वो उसकी परफॉर्मेंस की समीक्षा करेगा। इसके बाद आरोप है कि उसने महिला शूटर को कमरे में बुलाकर उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं जब महिला शूटर ने उसे मना किया तो वो उसे उसका करियर बर्बाद करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगा।

POCSO एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

बता दें कि अब पीड़ित खिलाड़ी की शिकायत के आधार पर फरीदाबाद की महिला थाना, NIT Faridabad में एफआईआर दर्ज की गई है। FIR में नेशनल लेवल की शूटर को नाबालिग माना गया है और उस पर POCSO एक्ट (धारा 6) और BNS की धारा 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस होटल और आसपास के CCTV फुटेज, गवाहों के बयान और दूसरे सबूतों की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कोच, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की ओर से नियुक्त किए गए 13 राष्ट्रीय पिस्टल कोचों में से एक है। हालांकि रेप का मामला सामने आने के बाद आरोपी कोच को सस्पेंड कर दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और होटल व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स, ट्रैवल हिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक तथा फोरेंसिक साक्ष्य को जुटाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, होटल कर्मचारियों और अन्य संभावित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Next Story