Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

देश के कई हिस्सों में आंधी बारिश से भारी तबाही, एनसीआर में जलजमाव से कई सड़कें बाधित, घरों में घुसा पानी

Aryan
22 May 2025 10:37 AM IST
देश के कई हिस्सों में आंधी बारिश से भारी तबाही, एनसीआर में जलजमाव से कई सड़कें बाधित, घरों में घुसा पानी
x
कई इलाकों में बिजली कटौती हुई

नई दिल्ली। बारिश से गर्मी में राहत तो मिली है लेकिन बरसात से होने वाले जल भराव ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है। दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आंधी के चलते यूनीपोल, बिजली के खंभे गिरे हैं। देश के कई इलाकों में बिजली प्रभावित हुई है। गाजियाबाद, नोएडा समेत देश के कई हिस्सों में तूफान के चलते कई लोगों ने अपनी जानें गवाई हैं।

बंगलूरू में भारी बारिश से जलभराव के कारण सड़कें बंद

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मानसून से पहले की बारिश हो रही है। पुणे और बंगलूरू जैसे प्रमुख शहरों में भारी बारिश में जलभराव के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। कई घरों में अब भी बारिश का पानी घुसा हुआ है। कई जगह पेड़ गिरने से रास्ते बंद हैं तो बिजली भी गुल है।

बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

महाराष्ट्र के कई जिलों और कर्नाटक के बंगलूरू में तबाही का आलम है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब से यूपी तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। एक अन्य अहम अपडेट में IMD ने बताया कि 16 साल बाद मानसून 6 दिन पहले दस्तक दे सकता है। घरों में पानी घुसने और सड़कें बंद होने की तस्वीरें हालात बयां कर रही हैं। दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ है।

Next Story