Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 20 किलोमीटर लंबे जाम पर कांग्रेस हमलावर, सरकार के ‘ट्रिपल इंजन’ मॉडल पर उठाए सवाल

Anjali Tyagi
2 Sept 2025 10:37 AM IST
गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 20 किलोमीटर लंबे जाम पर कांग्रेस हमलावर, सरकार के ‘ट्रिपल इंजन’ मॉडल पर उठाए सवाल
x
आज भी मौसम विभाग ने गुरुग्राम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गुरुग्राम। गुरुग्राम में मात्र दो घंटे की मूसलधार बारिश ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। सोमवार को दोपहर से शुरू हुई बारिश ने शहर की रफ्तार पूरी तरह से रोक दी। भारी बारिश और जल जमान के कारण NH-48 पर करीब 20 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सड़कों पर कई गाड़ियां फंस गईं और गाड़ियों की स्पीड भी धीमी पड़ गई। गुरुग्राम की हालत पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया है, मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। रेड अलर्ट से लेकर ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि बिना वजह घर से बाहर निकलने से बचें।

स्कूल बंद, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम

DDMA ने स्कूलों में ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए, ज़िले के सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और प्राइवेट संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहें और जिले के सभी स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे दो सितंबर को ऑनलाइन क्लास चलाएं। यह आदेश इसलिए दिया गया है ताकि खराब मौसम में लोगों को यात्रा करने से बचाया जा सके और वे सुरक्षित रहें।

सरकार पर कांग्रेस का हमला

ट्रैफिक जाम की स्थिति के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट करते लिखा कि बारिश से निपटने की तैयारियों, जल निकासी, सीवेज सिस्टम और ट्रैफिक जाम को कम करने के नाम पर सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। मिलेनियम सिटी शहरी विकास, यही है भाजपा का तथाकथित ट्रिपल इंजन विकास मॉडल- केंद्र सरकार, राज्य सरकार और गुरुग्राम नगर निगम।

वहीं, शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम, डबल इंजन वाली सरकार जिसका असफलता का ट्रैक रिकॉर्ड डबल है।

व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

गुरुग्राम में बारिश के कारण सोमवार की शाम को ऑफिस से लौट रहे लोगों को ज्यादा परेशानियों को सामना करना पड़ा। बता दें कि वो घंटों तक सड़कों पर लंबे जाम नें फंसे रहे। बारिश के कारण नरसिंहपुर, सेक्टर 29, सेक्टर 31, सेक्टर 45, सेक्टर 56, DLF फेज 3 और पालम विहार के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

Next Story