
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली एनसीआर में...
दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बरसात, लोगों को गर्मी से राहत मिली, जानें कब तक मौसम रहेगा सुहाना

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में शनिवार सुबह मूसलाधार बरसात हुई। बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बरसात इतनी ज्यादा थी कि कई इलाकों में जल भराव की समस्या हो गई। रास्तों में खड़े कई पेड़ गिर गए। बरसात के कारण कई इलाकों की लाइट बाधित हो गई।
तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। बरसात के कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी कर चुका है।
बारिश और आंधी का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार एक मई से सात मई तक आंधी व बारिश का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 मई की रात से 4 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 5 और 6 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी।
आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश
दिल्ली में बूंदाबांदी का सिलसिला तड़के 3 बजे के बजे शुरू हुआ। पहले आईटीओ, मंडी हाउस और मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश शुरू हुई। इसके बाद हवाओं में तेजी आई और अंधेरे के बीच गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी।