Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही! धराली गांव की खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आने से कई लोग दबे, देखें विडियो

Shilpi Narayan
5 Aug 2025 2:44 PM IST
उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही! धराली गांव की खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आने से कई लोग दबे, देखें विडियो
x
उत्तराखंड में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश के आसार

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली गांव की खीरगंगा में बादल फटने से भयंकर बाढ़ आने की जानकारी सामने आई है। वहीं इस भयंकर तबाही में कई लोगों की दबने की सूचना है। जानकारी है कि कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है जबकि धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। आर्मी हर्षिल, पुलिस और एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी के लिए रवाना हुई।

10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल का इस तबाही के बारे में कहना है कि प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं। वहीं बारिश की वजह से सुरक्षा को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे।

उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई

दरअसल, उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। आज उत्तरकाशी बडकोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी अतिवृष्टि होने से चपेट में आई करीब डेढ़ दर्जन बकरियां कुड गदेरे में बह गई। कुड गदेरा उफान पर आने से अफरातफरी मच गई।

Next Story