Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, गंगोत्री जा रहे पांच लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Varta24 Desk
8 May 2025 10:47 AM IST
उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, गंगोत्री जा रहे पांच लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
x
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल और अन्य आपदा राहत टीम मौके पर पहुंचे।

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहीं इस हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है। वहीं इस हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली है।

आपदा राहत टीम मौके पर पहुंचे

वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल और अन्य आपदा राहत टीम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हेली एयरोट्रांस कम्पनी का है, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उडान भरी थी।

छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत

बता दें कि हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में सवार 04 यात्री मुम्बई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तराखंड में आज मौसम को लेकर भी मौसम विभाग की ओर चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बताए गए हैं। कई इलाकों में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। कुछ पैदल यात्रा पर निकले हैं तो कई लोग हेली सेवा से पहुंच रहे हैं।

Next Story