Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंकज धीर के निधन से हेमा मालिनी सदमे में, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, जानें क्या कहा

Aryan
16 Oct 2025 12:58 PM IST
पंकज धीर के निधन से हेमा मालिनी सदमे में, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, जानें क्या कहा
x
पंकज धीर के निधन से फिल्म जगत में मातम पसर गया है।

मुंबई। पंकज धीर को सबसे अधिक लोगों ने महाभारत में कर्ण की छवि को लेकर सराहा है। हालांकि, उन्होंने 4 दशक से अधिक काम किया था। सभी तरह के किरदार में वो फिट बैठते थे। लेकिन कल उनके फैंस के लिए मनहूस घड़ी थी, जब लोगों ने उनकी मौत की खबर सुनी। बता दें कि कैंसर से एक लंबी जंग लड़ने के बाद अभिनेता का निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म जगत में मातम पसर गया है। फिल्मी जगत के दिग्गज कलाकार सलमान खान भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं, अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी पंकज धीर को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट साझा किया है।

हेमा मालिनी ने लिखा भावुक पोस्ट

हेमा मालिनी ने पंकज धीर के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हेमा मालिनी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि आज मैंने अपने करीबी दोस्त को खो दिया और मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। पंकज धीर बहुत ही स्नेही, जुनूनी थे और बहुत ही टैलेंटेड एक्टर थे। उन्होंने महाभारत में कर्ण के किरदार से लोगों का दिल जीता। अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने जिंदगी को खुल के जिया। कैंसर से उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी और उस पर ही वह जीत पाने के लिए दृढ़ थे। मैं जो भी करती थी, उसमें वह मेरे लिए सपोर्टिव थे और मेरी हिम्मत बढ़ाते थे। जब भी मुझे उनकी जरूरत हुई, वह मेरे लिए हमेशा खड़े रहे। मैं उनके सपोर्ट और उनकी मौजूदगी को अपनी जिंदगी में मिस करूंगी। दिल से मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी अनीता जी के साथ है, जो उनकी जिंदगी की रोशनी थीं।

बेटी एशा देओल ने भी दी श्रद्धांजलि

हेमा मालिनी की बड़ी बेटी एशा देओल ने भी पंकज धीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि पंकज सर के निधन की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ है। वह हमारे फैमिली फ्रैंड थे, इसके साथ वो एक अच्छे इंसान थे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, आंटी और निकितन धीर को हिम्मत दे। ओम शांति।


Next Story