Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मथुरा में व्यस्त हेमा मालिनी धर्मेंद्र से जुदाई का जख्म भरने का कर रही हैं इंतजार! तब यह देखेंगी...

Shilpi Narayan
13 Jan 2026 10:30 PM IST
मथुरा में व्यस्त हेमा मालिनी धर्मेंद्र से जुदाई का जख्म भरने का कर रही हैं इंतजार! तब यह देखेंगी...
x

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हुआ था। वहीं उनके निधन के बाद दिग्गज एक्टर की आखिरी फिल्म इक्कीस हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन उनका आखिरी फिल्म देखकर परिवार भावुक हो गया है। लेकिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने अब तक उनकी ये फिल्म नहीं देखी है। अब हेमा ने फिल्म नहीं देखने के पीछे की वजह बताई है।

शायद मैं इसे बाद में देखूंगी जब जख्म भरने लगेंगे

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बड़े पर्दे पर आखिरी बार धर्मेंद्र को देखकर फैंस बहुत इमोशनल हुए हैं। धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी। जिसमें हेमा मालिनी और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इक्कीस देख ली तो उन्होंने कहा- जब ये रिलीज हुई तब मैं मथुरा काम से आई थी। मुझे यहां अपना काम करना था। साथ ही मैं इसे अभी नहीं देख सकती हूं। ये बहुत ज्यादा इमोशनल होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं। शायद मैं इसे बाद में देखूंगी जब जख्म भरने लगेंगे।

फिल्म में धर्मेंद्र ने अगस्त्य के पिता का रोल निभाया

इक्कीस की बात करें तो इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। इक्कीस सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जो परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण का किरदार निभाया है, साथ में सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी हैं। फिल्म में धर्मेंद्र ने अगस्त्य के पिता का रोल निभाया है। उन्होंने अपनी इस आखिरी फिल्म से सभी को इमोशनल कर दिया है।

Next Story