
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Hijab controversy:...
Hijab controversy: नीतीश कुमार को पप्पू यादव ने ठहराया सही तो भड़कीं नेहा सिंह राठौर, कहा- क्या ये अपनी बेटी...

पटना। हिजाब के मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विरोध कर रहा है तो कोई उनका समर्थन करता नजर आ रहा है। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि सब अलग-अलग प्रतिक्रिया जारी है। इस कड़ी में सांसद पप्पू यादव ने भी नीतीश कुमार को सही कहा है, लेकिन इस पर अब नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज यानी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बिना पप्पू यादव का नाम लिए ही उन पर तंज कसा है।
बेशर्मी की हद है
नेहा सिंह राठौर ने लिखा कि मुझे एक सज्जन नीतीश कुमार द्वारा लड़की का हिजाब खींचने की घटिया हरकत को बाप-बेटी के रिश्ते की नजर से देखने की सलाह दे रहे हैं। बेशर्मी की हद है! क्या ये अपनी बेटी के साथ ऐसी बेहूदगी होने पर भी ऐसा ही कहते।
पप्पू यादव का बयान
दरअसल कल यानी बीते गुरुवार को सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि हिजाब नहीं हटाया यार, बाप-बेटी की तरह उन्होंने कहा कि अरे इसे खोलिए, बच्ची पर बाप का जो रिश्ता होता है। वही भाव नीतीश कुमार जी का था। हां ठीक है हिजाब हटाना गलत बात है, लेकिन इतनी आलोचना नहीं करिए, जरूरी नहीं है कि हर बातों की आलोचना नकारात्मक की जाए। नि
नेहा ने किए कई पोस्ट
दुःशासन की एक हरकत ने पूरे गिरोह को बेनकाब कर दिया है।
मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देते हुए लड़की का हिजाब खींचता है, कैबिनेट मंत्री उस पर भद्दा मजाक करता है और केंद्रीय मंत्री कहता है लड़की नौकरी करे चाहे जहन्नुम में जाए। ये तीनों नेता बेटी बचाने वाली पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।
15 दिसंबर को हिजाब हटाने वाला वीडियो शेयर करते हुए वे लिखती हैं, आखिर नीतीश कुमार को हुआ क्या है? क्या ये वीडियो सच में असली है? विश्वास नहीं हो रहा!




