Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हिंदुओं बहुत हो गया ओम शांति अब बोलो ओम क्रांति...जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया ऐलान! दिल्ली से कश्मीर तक निकालेंगे हिंदू एकता पद यात्रा

Aryan
16 Nov 2025 7:30 PM IST
हिंदुओं बहुत हो गया ओम शांति अब बोलो ओम क्रांति...जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया ऐलान! दिल्ली से कश्मीर तक निकालेंगे हिंदू एकता पद यात्रा
x
बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह यात्रा नहीं, समाज जागरण का अभियान था।

वृंदावन। आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 10वें और अंतिम दिन भव्य रूप से संपन्न हो रही है। इस 10 दिवसीय पदयात्रा के दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे। दरअसल वृंदावन के चार धाम में यात्रा के समापन के कार्यक्रम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली से कश्मीर तक की हिंदू एकता पदयात्रा निकालने की घोषणा की।

हिन्दू कन्या बनेगी झांसी की रानी

पद यात्रा के समापन कार्यक्रम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही हम दिल्ली से कश्मीर तक हिंदू एकता पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा हिंदू जाग गया है, बहुत हो गया ओम शांति शांति शांति का नारा, अब बोलो ओम क्रांति क्रांति क्रांति। उन्होंने कहा कि अब ओम शांति बंद करो, ओम क्रांति क्रांति क्रांति शुरू करो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिन्दू कन्या झांसी की रानी बनेगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में दिल्ली से कश्मीर तक यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें जगद्गुरु खुद भी शामिल होंगे।

हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने का किया अनुरोध

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हिंदुओं से अपनी जनसंख्या बढ़ाने के लिए भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जब तक भारत में हिंदुओं की संख्या 80 प्रतिशत नहीं हो जाती तबतक यहां से आतंकवाद नहीं मिट पाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपनी जनसंख्या में वृद्धि करनी पड़ेगी, हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करने पड़ेंगे।

संतों को भी होना पड़ेगा एकजुट

राम भद्राचार्य ने कहा कि सरकार पर हमें दबाव डालना पड़ेगा कि वो अतिशीघ्र समान नागरिक संहिता लागू करें। उन्होंने आगे कहा कि भारत में जो भी हिंदू बनना चाहेगा हम उसको हम हिंदू बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी संतों को भी एकजुट होना पड़ेगा और हिंदुओं को जागरूक होना पड़ेगा।

आतंकवादियों को मिलेगा उचित प्रसाद

उन्होंने कहा कि हमारे शब्दकोश में अब माफी का शब्द नहीं है और अब अधर्मियों को दंड देने का समय आ गया है। दिल्ली के लाल के पास हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो लाल किला के पास हुआ उसका उचित प्रसाद जल्दी ही आतंकवादियों को मिलेगा।

7 नवंबर से शुरू हुई थी पदयात्रा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 7 से 16 नवंबर तक चली। यह 10 दिवसीय पदयात्रा तीन राज्यों दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरी। इस दौरान लाखों की संख्या में सनातन श्रद्धालु पूरे सफर में धीरेंद्र शास्त्री के साथ पैदल चलते रहे। यात्रा के दौरान लोगों में काफी जोश देखा गया।

यह यात्रा नहीं, समाज जागरण का अभियान था

आज दसवें और अंतिम दिन यात्रा वृंदावन पहुंची। इस दौरान लाखों लोगों ने जयकारों के साथ बाबा का स्वागत किया। आरती, कीर्तन, रुद्राभिषेक और भजन संध्या के साथ यात्रा का पवित्र समापन हो रहा है। इस दौरान ब्रजवासी,साधु, संत, महिलाएं एवं युवा भी शामिल हुए। बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह यात्रा नहीं, समाज जागरण का अभियान था। सनातन को एकजुट करने की शक्ति आपने दिखाई है।


Next Story