
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- संदेशे आते हैं... सनी...
संदेशे आते हैं... सनी देओल की गरज के साथ 'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ रिलीज

नई दिल्ली। सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि फिल्म का आधिकारिक टीज़र आज 'बॉर्डर' की 28वीं वर्षगांठ के अवसर पर रिलीज हो गया है। फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने आज इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है।
'बॉर्डर 2' कब होगी रिलीज?
'बॉर्डर 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं। वहीं मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की थी। बता दें कि ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'बार्डर' की सीक्वल है 'बॉर्डर 2'
बता दें कि सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' उनकी 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है। 'बॉर्डर' को जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था और इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था।
कैसी है स्टारकास्ट
इस फिल्म में सनी देओल के साथ इस बार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीक्वल का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'संदेशे आते हैं’ को किया जाएगा रीक्रिएट
‘बॉर्डर 2’ में ‘बॉर्डर’ फिल्म के लोकप्रिय गीत ‘संदेसे आते हैं...’ को भी रीक्रिएट किया जाएगा। फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसी चर्चाएं हैं कि इस बार ‘संदेशे आते हैं’ को सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा गाएंगे। जबकि गाने को कंपोज मिथुन कर रहे हैं। देखना ये है कि टीजर के बाद मेकर्स इस गाने को कब तक रिलीज करते हैं।




