Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अस्पताल से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र, सुरक्षा में लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

DeskNoida
18 Aug 2025 1:00 AM IST
अस्पताल से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र, सुरक्षा में लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित
x
धीरेंद्र पर 11 अगस्त को हापुड़ ज़िले में तैनात सब-इंस्पेक्टर मनवीर सिंह की 70 वर्षीय मां रतरानी की हत्या और लूट का आरोप है।

उत्तर प्रदेश के ज़िला अस्पताल से रविवार सुबह एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर भर्ती हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र फरार हो गया। इस घटना के बाद सुरक्षा में चूक को लेकर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

धीरेंद्र पर 11 अगस्त को हापुड़ ज़िले में तैनात सब-इंस्पेक्टर मनवीर सिंह की 70 वर्षीय मां रतरानी की हत्या और लूट का आरोप है। पुलिस ने उसे शुक्रवार रात अलीपुर के जंगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था, जहां उसके पैर में गोली लगी थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने धीरेंद्र के पास से एक दरांती, पिस्तौल, कारतूस और लूटा हुआ सामान बरामद किया था।

घायल होने के कारण उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार सुबह करीब 5:30 बजे वह वहां से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइंस, कोतवाली और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। बस स्टैंड, जंगल और अन्य संवेदनशील इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धीरेंद्र पर पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बृजेश कुमार सिंह ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल कुशाहर को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में पूरी ताक़त लगाई जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story