Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Honeymoon In Shillong: जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगी, सोनम और राजा रघुवंशी के रिश्ते की खौफनाक दास्तान...

Aryan
30 July 2025 4:38 PM IST
Honeymoon In Shillong: जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगी, सोनम और राजा रघुवंशी के रिश्ते की खौफनाक दास्तान...
x
यह त्रासदी इतनी गहरी थी कि उसने पूरे इंदौर को हिला दिया

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की सोनम रघुवंशी की दिल दहला देने वाली हनीमून की कहानी जल्द ही अब बड़े पर्दे पर हनीमून इन शिलांग के नाम से आने वाली है। इस फिल्म में ऐसे रिश्ते की जांच पड़ताल की जाती है जो अनसुलझे रिश्ते की भेंट चढ़ गया।

बॉलीवुड अब इस त्रासदी को हनीमून इन शिलांग के रूप में लाने को तैयार है

सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टर ने इंदौर में राजा के भाइयों से मुलाकात करके कहानी की गहराई में उतरने की कोशिश की है। इंदौर के विजय नगर में रहने वाली सोनम रघुवंशी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, लेकिन इसका अंत बेहद दर्दनाक हुआ। यह कहानी एक ऐसे प्रेम को दर्शाती है जिसमें सामाजिक मान्यताएं और जातिगत बंधन प्रेम के ऊपर हावी हो जाता है, और अंत में दम तोड़ देता है। बॉलीवुड अब इस त्रासदी को हनीमून इन शिलांग के रूप में पर्दे पर लाने की तैयारी में है।

सोनम रघुवंशी और राजा के रिश्ते का सच

सोनम रघुवंशी और राजा का शादी के बाद का रिश्ते का सच किसी को नहीं पता। दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे या नहीं। शादी के बाद सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा से डिमांड रखी कि वह शिलांग जाएगी और वहीं हनीमून मनाएगी। राजा रघुवंशी ने सोनम के इरादों से बेपरवाह होकर टिकट बुक कराया और शिलांग पहुंच गए।

हनीमून का अधूरा सपना और मौत

शिलांग जो कभी उनके सपनों का शहर हुआ करता था, एक रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाता था। वही उनके लिए सजाए मौत में बदल गई। सूत्रों के अनुसार, सोनम और राजा शिलांग पहुंचे लेकिन वहां कुछ ऐसा घटित हुआ जिससे सब कुछ बदल गया। यह त्रासदी इतनी गहरी थी कि उसने पूरे इंदौर को हिला दिया। निर्देशक राजा के भाइयों से मिले, जो इस कहानी के अहम किरदार हैं। उनकी मुलाकात का मकसद था इस कहानी की हर परत को समझना और उसे ईमानदारी से पर्दे पर उतारना।

मानवीय भावनाएं और एक त्रासदी की कहानी

निर्देशक ने इस कहानी को इसलिए चुना क्योंकि इसमें मानवीय भावनाएं और एक गहरी त्रासदी है। यह एक फिल्म नहीं, बल्कि एक संदेश है। कहानी की शुरुआत सुखद लगती है, लेकिन इसके पीछे एक दर्दनाक कहानी छिपी है। यह फिल्म सोनम रघुवंशी के जीवन के उन अनदेखे पहलुओं को उजागर करेगी जो अब तक सिर्फ कहानियों और कयासों तक ही सीमित थे। दर्शकों की जिज्ञासा अंत तक बनी रहेगी।

फिल्म के जरिए न्याय की उम्मीद

यह फिल्म न केवल सोनम की कहानी को दुनिया के सामने लाएगी, बल्कि शायद उन सभी प्रेमियों को भी झकझोर देगी जो ऐसी हालातों का सामना करते हैं। हनीमून इन शिलांग के जरिए दर्शक उस दर्द और संघर्ष को महसूस कर पाएंगे जिससे राजा रघुवंशी की मौत हुई। यह फिल्म समाज में लोगों की सोच में बदलाव ला सकती है।


Next Story